- मुर्गी फार्म में निकला 8 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी… देखें Video
- कुरकुरी कुआं गांव में दहशत, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत कुरकुरी कुआं गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व प्रधान जाहिद खान के मुर्गी फार्म में एक विशालकाय अजगर निकल आया। अजगर को देखते ही परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : RBI में बंपर भर्ती: मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर मौका, प्रति घंटे मिलेगा वेतन
मुर्गी फार्म में अजगर देखकर सहमे लोग
गांव के पूर्व प्रधान जाहिद खान के मुर्गी फार्म में अचानक एक 8 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वनरक्षक अब्दुल सलाम अपनी टीम के साथ 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होते ही अजगर भागकर झाड़ियों की ओर चला गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी वहां जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
गांव के लोग भी हुए दहशत में… देखें Video 👇
ग्रामीण बालक राम और रामचंद्र जब बाजार जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी नजर इस विशाल अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर वे घबरा गए और तुरंत फार्म के मालिक जाहिद खान को सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए।
वनरक्षक अब्दुल सलाम, वॉचर नबी अहमद और संजय ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन इस बीच अजगर फार्म से निकलकर भागने लगा। वनकर्मियों को अजगर को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
वनकर्मियों के अनुसार, यह अजगर लगभग 20 किलो वजनी और 8 फीट लंबा था। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि इस तरह के कोई भी वन्यजीव गांव में दिखाई दें तो घबराने की जरूरत नहीं है। तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें : RBI में बंपर भर्ती: मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर मौका, प्रति घंटे मिलेगा वेतन