- बहराइच : गांव में घुसे तेंदुए ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर नोंचा, भगाने के दौरान तीन ग्रामीण घायल… देखें Video
- दहशत में हैं ग्रामीण, वन विभाग ने किया काबू
उवेश रहमान
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ जंगल से भटककर गांव में घुस आया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ हाका लगाकर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान तेंदुए ने हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को खदेड़ा।
यह भी पढ़ें : मुर्गी फार्म में निकला 8 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी… देखें Video
बहराइच जिले के ग्राम पंचायत कारीकोट के भट्टा बरगदहा गांव में सुबह करीब 7 बजे तेंदुआ घुस आया। सबसे पहले कुछ ग्रामीणों ने श्रीकिशन के खेत में उसे घूमते देखा। खबर फैलते ही लोग लाठी-डंडे लेकर तेंदुए को भगाने के लिए इकट्ठा हो गए। इसी बीच तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
हमले में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
तेंदुआ अचानक हमलावर हो गया और भगाने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर झपट पड़ा। इस हमले में संदीप (20), रमाकांत (35) और इंद्र दयाल (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तेंदुए ने उन्हें लहूलुहान कर दिया।
वन विभाग ने गोला-पटाखे से भगाया तेंदुआ
गांव में तेंदुए के आतंक की सूचना मिलते ही निशानगाड़ा वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र श्रीवास्तव, वन दरोगा इसरार अहमद और वन रक्षक राजेश कौशल मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को भगाने के लिए गोला-पटाखों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग
तेंदुए के हमले के बाद से ग्रामीणों में डर और गुस्सा है। लोगों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : मुर्गी फार्म में निकला 8 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी… देखें Video