Prostitution exposed : रायगढ़। रिहायशी इलाके में स्थित एक घर में जिस्मफरोशी का धंधा चोरी छिपे कई दिनों से चल रहा था। इस पर पुलिस नें छापा मारा तो मकान से पांच युवतियाँ पकड़ी गयीं। इसके साथ ही एक युवक को भी पुलिस नें आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयीं युवतियाँ अलग-अलग शहरों की निवासी बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने यूपी के सुख और समृद्धि के लिए काशी विश्वनाथ से की अर्चना
छत्तीसगढ़ प्रान्त के रायगढ़ जिला अंतर्गत खरसिया थाना क्षेत्र के तेलिकोट इलाके में स्थित एक मकान में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां बनी हुई थी। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मकान पर नजर रख रही थी। सोमवार को मकान में कई युवतियों के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली।
इस पर खरसिया थाने के प्रभारी निरीक्षक नें पुलिस टीम के साथ संदिग्ध मकान पर छापा मारा। पुलिस के मुताबिक मकान से पांच युवतियों के साथ एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। पुलिस की पूंछताँछ में पता चला कि युवक स्थानीय है जो कुछ देर पहले ही मकान पर आया था, जबकि युवतियाँ अलग-अलग शहरों की निवासी हैं।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवतियों की पहचान रायगढ़ जशपुर और अंबिकापुर शहर निवासी के रूप में हुई है। इन्ही युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पुरानी बस्ती खरसिया निवासी श्याम कुमार को पुलिस नें पकड़ा है।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पूछताछ के दौरान पकड़ी गयीं युवतियाँ अपने शहरों से आकर यहां क्यों रह रहीं हैं इस प्रश्न का सही जवाब नहीं दे सकी। वहीं पकड़ा गया युवक भी मकान पर क्या करने आया था इसका सही जवाब नहीं दे पाया। युवक नें सिर्फ पुलिस से यह कहा कि युवतियाँ उसकी परिचित नहीं हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी का चालान न्यायालय कर दिया गया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कुछ और मामले पता चले हैं। पूरी जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने यूपी के सुख और समृद्धि के लिए काशी विश्वनाथ से की अर्चना