In Sambhal, the father killed his daughter by throwing her on the floor : UPKeBol : संभल। यूपी के संभल जिले से एक पिता द्वारा मासूम बेटी को फर्श पर पटक कर मार डालने की सनसनीखेज घटना सामने आ रही है। वहीं एक बेटी और पत्नी हमले में घायल है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बेदम मां और बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पिता घटना के वक्त शराब के नशे में बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Weather News : यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया धूल भरी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट
यूपी के संभल जिले के हयातनगर थाना अंतर्गत मोहल्ला नवादा निवासी मुन्ना उर्फ़ अशरफ ने गुरुवार की रात अपनी हरकत से मानवता को तार-तार कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात भी मुन्ना शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। घर पहुँचने पर मुन्ना बात-बात पर उत्तेजित हो रहा था।
इसी दौरान गर्भवती पत्नी शाइस्ता ने मुन्ना को खाना परोसा। खाना खाने के दौरान मुन्ना का पत्नी से कहासुनी हो गयी। कहासुनी में ही मामला बढ़ने पर मुन्ना ने गर्भवती पत्नी शाइस्ता को पहले लातघूसो से जमकर पीटा। इसके बाद मुन्ना पास में खेल रही दो वर्षीय बेटी जन्नत और तीन वर्षीय मन्तशा का पैर पकड़ कर कमरे में घसीट ले गया इसके बाद एक-एक कर दोनों बेटियों को फर्श पर पटकने लगा।
मासूम बेटियां चीख रही थी और पत्नी हाथ जोड़कर बेटियों को छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी। लेकिन हैवान बना पिता मुन्ना मासूम सौतेली बेटियों को तब तक पटकता रहा जब तक बेटियों की आवाज निकालना बंद नहीं हो गयी। उधर गर्भवती पत्नी शाइस्ता की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। किसी तरह लोगों ने मुन्ना के हाथ से दोनों मासूम बेटियों को छीना।
आनन-फानन में दोनों मासूम बेटियों को और गर्भवती शाइस्ता को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो वर्षीय जन्नत को मृत घोषित कर दिया। तीन वर्षीय मंतशा और गर्भवती शाइस्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर हयात नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत और सीओ जितेंद्र कुमार ने भी पुलिस टीम के साथ मौके का मुआयना किया है। पुलिस अधीक्षक में बताया कि आरोपी पिता मुन्ना उर्फ़ अशरफ को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल टेस्ट करवाकर न्यायालय पर पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पहले पति के तलाक देने पर शाइस्ता की मुन्ना से हुई थी दूसरी शादी
सौतेले पिता की हैवानियत का शिकार बनी जन्नत की मौसी नूरजहां ने पुलिस को बताया कि मुन्ना से उसकी बहन शाइस्ता की दूसरी शादी लगभग 5 साल पहले हुई थी। नूरजहाँ ने बताया कि उसकी बहन साइस्ता को पहले पति से दो बेटियां हैं। नूरजहां ने कहा कि मुन्ना अक्सर उसकी बहन की पिटाई कर परेशान करता था।
यह भी पढ़ें : Weather News : यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया धूल भरी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट