UPKeBol : महराजगंज । सीमा शुल्क सोनौली कार्यालय से सामानों को भारत नेपाल आयात-निर्यात के लिए कागजात क्लियर कराने वाले तीन एजेंटों को उपायुक्त ने काली सूची में डालते हुए कार्यालय परिसर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह नोटिस जारी किया है कि तीनों एजेंट अग्रिम आदेश तक भूमि सीमा शुल्क स्टेशन के सोनौली कार्यालय परिसर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। ऐसा निर्णय एजेंटों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते लिया गया है।
यह भी पढ़ें : प्रसूता के इलाज के लिए पैसा नहीं दे पाए तो नहीं किया इलाज, नवजात की मौत, महिला गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल की सोनौली सीमा के भूतल कस्टम चौकी सोनौली मे तीन एजेंटों को माल क्लियर कराने में उनकी कार्य प्रणाली ठीक न होने के कारण काली सूची में डाल दिया गया है। कस्टम उपायुक्त की ओर से जारी नोटिस में यह कहा गया है कि यह तीनों एजेंट अग्रिम आदेश तक इस कस्टम परिसर में नहीं प्रवेश करेंगे।
नेपाल और भारत के आयात निर्यात कागजातों में संदिग्ध कार्यप्रणाली के चलते कस्टम उपायुक्त ने लिया निर्णय
कस्टम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर जो नोटिस चस्पा किया गया है उनमें ज्योति एजेंट शामिल है उनके नाम सुरेंद्र शर्मा (जी कार्ड धारक), सूर्य प्रकाश सहानी (एच कार्ड धारक) व विजय कुमार साहनी (एच कार्ड धारक ) हैं। तीनों को सीमा शुल्क (निवारक) मंडल नौतनवा के उपायुक्त रमाकांत तिवारी ने काली सूची में डाल दिया है और यह भी कहा है कि अग्रिम आदेश तक यह तीनों एजेंट भूतल चौकी सोनौली कार्यालय परिसर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।
तो यह है एजेंटो को ब्लैक लिस्ट करने का कारण
सीमा शुल्क चौकी सोनौली के माध्यम से बीते 3 माह के अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से सामान लेकर जो ट्रकें नेपाल गई है, उनके कागजात में काफी खमिया पाई गई। एक व्यापारी के 800 मिट्रिक टन माल को नेपाल भेजनें की अनुमति मिली थी लेकिन उसकी जगह 1800 मी टन माल नेपाल पहुंच गया।
इसके पूर्व भी भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल गए ट्रकों में कागजात में उल्लेखित माल के अतिरिक्त दूसरे कैटेगरी के माल मिलने की पुष्टि हुई थी। जिसके चलते कई बार भारतीय कस्टम अधिकारियों की किरकिरी हुई। कस्टम उपायुक्त ने जांच कराया तो तीन एजेंट की कार्यशाली संदिग्ध होने का खुलासा हुआ इसके बाद इन सभी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : प्रसूता के इलाज के लिए पैसा नहीं दे पाए तो नहीं किया इलाज, नवजात की मौत, महिला गंभीर