UPKeBol : कानपुर। कानपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के उटठा गांव में पत्नी से मामले विवाद के बाद पति ने पत्नी की नृशन्स हत्या कर लाश को आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। लाश गाड़ते समय उसमें नमक भी डाल दिया जिससे कि लाश जल्दी गल जाए। इसके बाद मकान में ताला लगाकर पति फरार हो गया। घटना के तीन-चार दिन बाद मकान से बदबू आना शुरू हुआ उधर महिला के मायके के लोग भी महिला से संपर्क न होने के चलते आशंका से ग्रसित थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ा तो दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। आंगन में गड़ी महिला की लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही फरार पति की तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़े : आरती ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर टीम में बनाई अपनी जगह
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आंगन के गड्ढे से निकलवाया शव, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर इकट्ठा किया सबूत
पड़ोसियों का कहना है कि 2 दिन से घर से अजीब तरह की बदबू आ रही थी। जबकि घनश्याम के घर में ताला लगा हुआ था। शक होने पर पड़ोसियों ने बिल्हौर थाने की पुलिस को सूचना दी। उधर मायके के लोग भी महिला का पता न लगने से परेशान थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के बाहर दरवाजे पर ताला लटक रहा था जबकि बदबू घर के अंदर से ही आ रही थी।
पड़ोसियों से किए गए पूछताछ के आधार पर पुलिस ने घनश्याम के मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था। इस पर पुलिस कर्मियों को दाल में काला लगा। पुलिस कर्मियों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया।
पुलिसकर्मी जब घर के आंगन में पहुंचे तो चौंक गए वहां पर एक गड्ढे की ताजा पटान दिखाई दी। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से गड्ढे की खुदाई करवाई तो आंगन के गड्ढे से घनश्याम की पत्नी रूपरानी का क्षत-विक्षत शव मिला। गड्ढे में नमक पड़ा होने के चलते शव गलने लगा था। पुलिस टीम की सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच पड़ताल करके रूपरानी की हत्या के सबूत इकट्ठा किए हैं।
पुलिस टीम ने पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है घटना चार से पांच दिन पुरानी लग रही है। उन्होंने कहा कि फरार पति घनश्याम की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।
यह भी पढ़े : आरती ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर टीम में बनाई अपनी जगह