- लखीमपुर के युवक बहराइच में चला रहे थे फोटो स्टेट नकली नोट, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना, पुलिस को सौंपा… देखें Video
- अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल सीमा से सटे जनजाति बाहुल्य गांव में जाली नोटों से खरीददारी कर रहे थे युवक
Youth of Lakhimpur were circulating fake notes in Bahraich, villagers caught them, washed them, handed them over to the police : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के लखीमपुर जिले के दो युवक बहराइच में अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल सीमा से सटे जनजाति बाहुल्य गांव में जाली नोटों से खरीददारी कर रहे थे। दोनों युवक फोटो स्टेट नकली नोट खपा रहे थे, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर धुना इसके बाद पुलिस को सौंप दिया है। घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें : Seema Haider के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पहले पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से भेजा पावर ऑफ अटॉर्नी
जनपद बहराइच के थाना सुजौली व चौकी गिरिजापुरी क्षेत्र अंतर्गत जनजाति बाहुल्य क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल व अंतर्जनपदीय सीमा लखीमपुर से सटा हुआ है। शनिवार को जनजातीय गांवों में छोटे दुकानदारों से जाली नोटों से खरीददारी करते हुए दो अज्ञात युवकों को बर्दिया गांव में लोगों ने पकड़ा है।
यहाँ देखें Video 👇
ग्रामीणों को पकड़े गए दोनों युवकों के पास से फ़ोटो कॉपी किए हुए 200, 100, 50, 10 रुपये के जाली नोट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक जाली नोटों को चला रहे युवकों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल ने आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को शांत कराया और दोनों अज्ञात व्यक्तियों को कमरे में बंद कर सूचना पुलिस को दे दी।
पकड़े गए दोनों युवक बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से थे जो अपने आप को लखीमपुर जिले के गजियापुर ननकार के निवासी बता रहे हैं। दोनों युवकों के पास से 5 हजारे से अधिक रुपए लोगों ने बरामद किया है। वहीं घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुची, इसके बाद पकड़े गए युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। सीमा क्षेत्र में इस तरह की घटना व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिलों का फर्राटा भरना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।