UPKeBol : अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में प्रसव के लिए लायी गयी 28 वर्षीय महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। कार्यवाही के आश्वासन पर किसी तरह परिजन शांत हुए।
यह भी पढ़ें : किसानों के साथ मिलकर काम कर रही सरकार : पीएम मोदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुना पत्नी मिठाई लाल निवासी रामपुर बेनीपुर प्रसव के लिए अपने मायके फिदाई गणेशपुर से अपने भाई मुकेश पुत्र निर्मल के साथ सुबह 9:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर एंबुलेंस के माध्यम से पहुंची थी। जहां पर ब्लड की कमी को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्लूकोज चढ़ाना शुरू किया। इसी दौरान गर्भवती की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और प्रसूता की मौत हो गयी।
मृतका के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि यह तीसरी डिलीवरी थी। वहीं मृतका के दो बच्चे अर्पित एवं कल्लू हैं। अचानक हुई मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी प्रभारी डॉ मार्कंडेय प्रसाद ने बताया कि मरीज के हेमोग्लोबिन का स्तर बेहद कम था। इसके 3 दिन पूर्व आयरन सुक्रोज चढ़ा था और आज पुनः ग्लूकोज चढ रहा था कि अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ गयी और मौत हो गयी।
उधर परिवार के लोगों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। डॉक्टर द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही के चलते ही महिला की मौत हुई है। इलाज में लापरवाही की बात कहते हैं परिवारी जन काफी देर तक हंगामा करते रहे फिर कुछ लोगों को समझाने बुझाने पर सभी शांत हुए। परिवारी जन महिला का शव लेकर घर लौट गए हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों के साथ मिलकर काम कर रही सरकार : पीएम मोदी