- अयोध्या में स्पा सेंटर की महिला बता रही थी बॉडी से बॉडी मसाज का रेट, स्पा एंड सैलून संचालक सहित तीन पर केस दर्ज
अयोध्या। धर्म की नगरी अयोध्या में एक स्पा सेंटर की महिला बॉडी से बॉडी मसाज का रेट बता रही थी, रेट पूछने वाले ने बातचीत रिकॉर्ड कर वीडियो वायरल कर दिया इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर स्पा एंड सैलून संचालक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले के बाद स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप का माहौल है।
यह भी पढ़ें : ब्रांडेड कंपनी के नाम से शुगर और गैस्टिक की नकली दवाइयां बनाने की दो फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के नियावां स्थित एक स्पा एंड सैलून केंद्र फिर चर्चा में आ गया है। इस सेंटर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संचालक समेत तीन के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस विभाग के सोशल मीडिया निगरानी सेल के हाथ एक आपत्तिजनक वीडियो भी हाथ लगा है, उसी वीडियो के आधार पर कार्यवाही चल रही है।
वीडियो में एक महिला कह रही है कि ऊपर का कपड़ा उतारकर सेंटर की फीमेल वर्कर बाडी से बाडी मसाज करेगी, जिसका 2500 रूपये शुल्क अतिरिक्त वसूल किया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का निर्देश जारी किया। उच्चाधिकारियो के निर्देश के बाद कैंट थाने के मीरनघाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद यादव ने शिकायत कैंट थाना पुलिस को दी।
शिकायत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद यादव का आरोप है कि रामपथ मार्ग पर नियावां क्षेत्र स्थित गोल्डन डोर स्पा एंड सैलून से जुड़े वीडियो में एक लड़की की ओर से ऊपर का कपड़ा उतारकर बाडी से बाडी मसाज का 2500 रूपये अतिरिक्त शुल्क की बात कही जा रही है।
इससे साफ है कि संचालक पवन कुमार, प्रबंधक ईषा गौतम शुक्ला, अंकित गुप्ता तथा अन्य कर्मियों की ओर से अनैतिक देह व्यापार जैसा कार्य किया व कराया जा रहा है। प्रारंभिक छानबीन में स्थानीय लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है। कैण्ट थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि प्रकरण में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।