- जंगली हाथियों ने रोका फ्लाइंग स्कवायड टीम का रास्ता, आधे घंटे तक सड़क पर डटा रहा झुंड, बाल-बाल बचे राहगीर… देखें Video
Wild elephants blocked the way for the Flying Squad team, the herd remained on the road for half an hour, pedestrians narrowly escaped… watch video : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट में जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड देर रात सड़क पर आ गया। हाथियों का यह झुंड आधे घंटे तक सड़क के बीचो बीच डटा रहा। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम समेत कई राहगीर हाथियों के सड़क से हटने तक जंगल में ही फंसे रहे। कई राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। फ्लाइंग स्कवायड टीम के अधिकारी और कर्मचारी भी दहशत में रहे।
यह भी पढ़ें : वन नियम की शर्तों के साथ सुजौली से त्रिमोहानी पुल तक खड़ंजा मरम्मत कार्य को वन विभाग की मंजूरी
![जंगली हाथियों ने रोका फ्लाइंग स्कवायड टीम का रास्ता, आधे घंटे तक सड़क पर डटा रहा झुंड, बाल-बाल बचे राहगीर... देखें Video Wild elephants blocked the way for the Flying Squad team, the herd remained on the road for half an hour, pedestrians narrowly escaped... watch video](https://upkebol.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240428_210453-286x300.jpg)
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है। आस-पास के गांव में आए दिन हाथियों की चिंघाड़ सुनाई पड़ रही है। सार्वजनिक सड़के भी सुरक्षित नहीं है। हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर शनिवार की देर रात 10 बजे के करीब बिछिया-सुजौली मार्ग पर आ डटा। हाथियों का यह झुंड करीब आधे घंटे तक सड़क पर जमा रहा। इस बीच बिछिया-सुजौली मार्ग पर चुनाव ड्यूटी में तैनात फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम समेत मार्ग से निकलने वाले दर्जनों वाहन और राहगीर हाथियों के झुण्ड के डर से उनके सड़क से हटने के इंतज़ार में दूर खड़े होकर हॉर्न बजाते रहे।
जब लोग हाथियों के झुंड के सड़क से हटने का इंतजार कर रहे थे तभी बर्दिया निवासी युवक राजेश पुत्र दशरथ चफ़रिया से अपने घर लौट रहा था, जिसे हाथियों ने दौड़ा लिया, युवक ने हाथियों की चिंघाड़ सुनकर उन्हें अपनी और आता देख मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर किसी तरह जान बचाई।
यहाँ देखें Video 👇
हाथियों के सड़क पर निकलने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी तभी मौके पर पहुचे वन दरोगा राधेश्याम व वन रक्षक अकील अहमद ने लोगों सतर्क किया। देर रात वन कर्मियों ने गश्त कर लोगों को हाथियों का मूवमेंट अचानक बढ़ने की जानकारी देते हुए सजग किया।