- दारोगा छुट्टी पर गया तो सिपाही ने बक्से का ताला तोड़कर चुरा ली सर्विस पिस्टल
- शहर कोतवाली पुलिस ने तफ़्तीश के बाद चोरी की पिस्टल सहित सिपाही को किया गिरफ्तार
When the inspector went on leave, the constable broke the lock of the box and stole the service pistol : हरदोई। दारोगा तीन दिन की छुट्टी पर गया तो सिपाही ने बक्से का ताला तोड़कर उसकी सर्विस पिस्टल चुरा ली। शहर कोतवाली पुलिस ने तफ़्तीश के बाद चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक सिपाही को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी पिस्टल बरामद की है। पूँछताछ के बाद आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश बसपा से निष्कासित
दरअसल पूरा मामला यह है डायल 112 में तैनात उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह द्वारा कोतवाली शहर पर तहरीर दी गयी थी कि वह 5 मार्च को 03 दिन के आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुए थे, जोगिंदर सिंह पुलिस क्लब की बैरक में रहते है। घर जाने से पूर्व उप निरीक्षक ने अपनी पिस्टल को पुलिस क्लब में अपने बक्से मे रख दिया था।
तीन दिन बाद अवकाश से वापस आने पर उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह ने देखा कि उनके बक्से का ताला टूटा हुआ है, उसमें से सरकारी पिस्टल गायब है, इसके संबंध में उप निरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीमें गठित करके लगाई गई थी। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर सरकारी पिस्टल चोरी होने की घटना में डायल 112 की पीआरवी 2714 पर तैनात आरक्षी राहुल गौतम की संदिग्धता पायी गयी। इसी के चलते बीती शाम कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा आरक्षी राहुल गौतम को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया।
यहां पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने सख्ती की तो आरक्षी ने बताया कि उसके द्वारा पुलिस क्लब से सरकारी पिस्टल चोरी कर अपने न्यू सिविल लाईन, हरदोई स्थित किराये के मकान में बेड के कार्नर वाले रैक में रखा गया है। पुलिस टीम द्वारा आरक्षी राहुल गौतम की निशानदेही पर उसके किराये के मकान से सरकारी पिस्टल (9 MM), मैगजीन मय 10 कारतूस व होलिस्टर बरामद कर सिपाही राहुल गौतम को गिरफ्तार किया गया है। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है।
यह भी पढ़ें : श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश बसपा से निष्कासित