- शराबी बेटे को शराब खरीदने के लिए नहीं मिले रुपये तो पिता को उतारा मौत के घाट
- मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर पिता के हत्यारोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
When drunkard son did not get money to buy liquor, father killed him : लखीमपुर खीरी। शराब के लिए पैसे मांगने पर पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो पुत्र ने गुस्से में आकर लोहे की सरिया से पिता के सिर पर हमला कर दिया। गम्भीर हालत में परिजनों ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुँचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद व भतीजी सपा नेत्री मारिया आलम के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
आपको बताते चलें कि थाना मझगई के ग्राम बल्लीपुर निवासी अटल कुमार ने अपने पिता सतनू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो सतनू ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिससे गुस्साए अटल ने लोहे की सरिया से अपने पिता के सिर व शरीर के अन्य अंगों पर कई प्रहार किए। जिससे सतनू बेदम होकर गिर गया।
पिता सतनू को घायल देख उसकी पुत्री ज्योति ने एम्बुलेंस को फोन कर सीएचसी पलिया पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों द्वारा सतनू को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सतनू का कलयुगी पुत्र आए दिन अपने पिता को मारता-पीटता था। सतनू ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण सतनू को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक की पत्नी लज्जावती ने अपने बेटे के विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी पुत्र अटल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।