- मौसम अलर्ट : यूपी में चार दिन तक गरज चमक के साथ होगी वर्षा, लखनऊ में भी बरसेंगे बादल
Weather Alert: There will be rain with thunder and lightning in UP for four days, clouds will rain in Lucknow also : लखनऊ। मौसम विभाग ने आगामी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी में चार दिन तक गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है, लखनऊ में भी बादल जमकर बरस सकते हैं। बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन का अनुमान लगाया जा रहा है। 18 फरवरी की रात से यूपी में मौसम बिगड़ सकता है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सपा संगठन का विस्तार एड. कृपा राम और राशिद अहमद बने विधानसभा क्षेत्र सचिव
मौसम विभाग ने 19 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य मौसम बिगड़ने की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 से 22 फरवरी तक यूपी में बारिश की संभावाना है, यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं, लखनऊ में 20 से 22 फरवरी तक बारिश की संभावना है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी में 18 फरवरी की रात से मौसम बिगड़ना शुरू होगा जबकि 19 फरवरी से 22 फरवरी तक लगातार वर्षा की वजह से तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी होने से लोग सकते में है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यूपी के अधिकांश जिलों में 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान है। जबकि लखनऊ में 20 से 22 फरवरी तक बारिश की संभावना है।
ऐसे में मौसम बदलने के बाद एक बार फिर ठंड लौट सकती है, इससे बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहना होगा। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि 22 फरवरी के बाद यूपी में पूरी तरह मौसम साफ हो जाएगा, चटक धूप निकलेगी और खुशनुमा मौसम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सपा संगठन का विस्तार एड. कृपा राम और राशिद अहमद बने विधानसभा क्षेत्र सचिव