- वोट डालो, स्याही दिखाओ, कम्प्यूटर कोर्स की फीस में 40 प्रतिशत की छूट पाओ
- लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान आईसीएलएम द्वारा की गयी अभिनव पहल
Vote, show ink, get 40 percent discount on computer course fees : बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से तरह-तरह के फार्मूले अपनाए जा रहे हैं। इसी के तहत यूपी के बहराइच जिले में स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान आईसीएलएम की ओर से यह व्यवस्था दी गई है कि जो भी मतदाता वोट डालने के बाद उंगली की स्याही दिखाएगा उसे कम्प्यूटर कोर्स की फीस में संस्थान की ओर से 40 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें : निदा बानो बनीं निधि, हिंदू धर्म अपनाकर रचित से की शादी
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले के कैसरगंज संसदीय सीट पर मतदान होना है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत यह जानकारी आईसीएलएम के प्रोपराइटर सूरज शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि मतदान लोकतांत्रिक व्यवस्था की सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। निर्वाचन आयोग की तमाम कोशिश के बावजूद तमाम स्थानों पर साठ प्रतिशत से भी कम मतदान हो रहा है। ऐसे में चालीस प्रतिशत से अधिक लोग लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण व्यवस्था से अलग-थलग कटे हुए हैं।
कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान आईसीएलएम के प्रोपराइटर सूरज शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के हिस्सेदार बनें। इसी लिए मैंने एक लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते अपनी संस्था के माध्यम से यह व्यवस्था बनाई है।
प्रोपराइटर श्री शुक्ल ने कहा कि बहराइच के आशिक लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज सहित जहां भी चुनाव होने हैं आशा है कि सभी मतदाता इस व्यवस्था में मेरे हमसफ़र बनेंगे और अधिक से अधिक मतदान कर देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में मददगार साबित होंगे।
यह भी पढ़ें : निदा बानो बनीं निधि, हिंदू धर्म अपनाकर रचित से की शादी