Grand welcome for Vikas Bharat Sankalp Yatra : उवैस रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को मिहीपुरवा के गंगापुर गांव पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर रही। इस मौके पर बलहा विधायक ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, साथ ही सरकारी योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए।
यह भी पढ़ें : खबर का असर : गन्ना क्रय केंद्र पर लगे काँटों की तहसीलदार नें की जांच, सही पाई गई तौल
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार सभी ग्राम सभा में यात्रा निरंतर जारी है, इसी के तहत मंगलवार को विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम गंगापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के साथ ही सभी विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की योजना का प्रचार प्रसार भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा व विधायक प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता आलोक जिंदल रहे। कार्यक्रम के निर्देशक खंड विकास अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शाहिद अली, शिवाजी पोरवाल, ग्राम प्रधान रमेश मौर्य रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव नें किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी विभागों के स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
दयानंद विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। रानी लक्ष्मीबाई की झांकी की प्रस्तुति की खूब सराहना हुई। विधायक नें प्रसन्न होकर बच्चों को पुरस्कृत भी किया तथा देश प्रदेश की योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया।
यह भी पढ़ें : खबर का असर : गन्ना क्रय केंद्र पर लगे काँटों की तहसीलदार नें की जांच, सही पाई गई तौल