बहराइच में हुए भीषण सड़क हादसे में श्रावस्ती के दो युवकों की मौत
Two youths from Shravasti died in a horrific road accident in Bahraich : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में श्रावस्ती जिले के निवासी दो युवकों की मौत हो गयी। नानपारा में मजदूरी कर सभी देर रात वापस घर लौट रहे थे तभी कोतवाली नानपारा क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई, एक ही बाइक पर सवार दो श्रमिक युवकों की मौत हो गयी। हादसे में घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
आपको बताते चलें कि बहराइच के पड़ोसी जनपद श्रावस्ती अंतर्गत मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाबा कला निवासी 32 वर्षीय लालता प्रसाद वर्मा पुत्र परशु राम अपने गांव निवासी 50 वर्षीय मंशाराम वर्मा पुत्र श्यामता प्रसाद वर्मा और बनगई गांव के रहने वाले 35 वर्षीय गौतम वर्मा पुत्र राम शंकर के साथ सोमबार को मजदूरी करने बहराइच के नानपारा क्षेत्र में आए थे।
सोमवार शाम को काम खत्म करने के बाद सभी ने बाजार में खरीदारी की इसके बाद एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों व्यक्ति देर रात श्रावस्ती जिले में अपने घर के लिए रवाना हुए। बाइक सवार रात 10:30 के आसपास जब नानपारा कोतवाली अंतर्गत नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर मथुरा पुल के पास से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार लालता प्रसाद और गौतम वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि मंशाराम हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली नानपारा की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि सीएचसी के डॉक्टर ने लालता प्रसाद और गौतम वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मंशाराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि दोनों लाशों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।