UPKeBol : Kanpur News: कानपुर। क्लास में पढ़ाई के दौरान काम पूरा न होने पर शिक्षक ने एक छात्र को हिदायत देते हुए छड़ी से मारा था। शिक्षक की पिटाई से गुस्सा छात्र शुक्रवार सुबह अपने चचेरे भाई को साथ लेकर साथ स्कूल पहुंच गया। स्कूल के गेट पर इंतजार कर शिक्षक के पहुंचते ही कट्टे से फायर झोंक दिया। पहला फायर मिस होने पर दुबारा फायर किया, छर्रे शिक्षक को लगे जबकि पीछे से आ रही छात्रा के पैर में गोली लग गयी। दोनों को अस्पताल पहुँचाकर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हमलावर छात्र फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर फरार छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के निशानगाड़ा रेंज में पिंजरे में कैद हुआ मादा तेंदुआ
आपको बता दें कि कानपुर के चौबेपुर में भजन लाल इंस्टीट्यूशन स्कूल स्थित है। शुक्रवार सुबह प्रतिदिन की तरह ही स्कूल खुला, शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंच रहे थे। उसी समय बिठूर निवासी छात्र अनिकेत यादव अपने चचेरे भाई अंकित यादव के साथ स्कूल के गेट पर पहुंच कर खड़े हो गए।
कुछ देर बाद बिठूर निवासी शिक्षक विकास तिवारी स्कूल के गेट पर पहुंचे तभी पहले से इंतजार कर रहे छात्र अनिकेत ने कट्टे से शिक्षक विकास तिवारी पर फायर झोंक दिया। लेकिन पहले फायर मिस हुआ तो तत्काल अनिकेत ने चचेरे भाई अंकित की मदद से फिर से कारतूस लोड करके दूसरा फायर शिक्षक पर झोंक दिया गोली शिक्षक विकास तिवारी के गले को छूते हुए पीछे से आ रही एक छात्रा आकांक्षा शुक्ला के पैर में जा धंसी। वही कारतूस के चेहरे विकास तिवारी के गले चेहरे और छाती में धंस गए।
स्कूल गेट पर फायर की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे। स्कूल के अंदर पहुंच चुके छात्र और शिक्षक निकलकर बाहर दौड़े। तो सभी ने देखा कि छात्रा सड़क पर पड़ी है जबकि शिक्षक विकास तिवारी भी घायल है। वही हमलावर छात्र अनिकेत और उसका चचेरा भाई अंकित दोनों मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाते ही चौबेपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल जख्मी शिक्षक विकास तिवारी और छात्रा आकांक्षा शुक्ला को अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया गया। शिक्षक विकास ने पुलिस को बताया कि छात्र अनिकेत और उसके चचेरे भाई अंकित ने फायर किया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि शिक्षक विकास तिवारी की तहरीर पर छात्र अनिकेत और उसके चचेरे भाई अंकित को नामजद करते हुए प्राण घातक हमले का केस दर्ज किया गया है। दोनों छात्र फरार हैं उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
तो इसलिए गुस्सा छात्र ने शिक्षक पर झोंका फायर
अस्पताल में भर्ती शिक्षक विकास तिवारी ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई लिखाई के मामले में अनिकेत काफी कमजोर है, काम भी पूरा नहीं करता था, स्कूल में अक्सर छात्रों को परेशान करता था। इसी के चलते 2 दिन पूर्व अनिकेत को डांटते हुए हिदायत दी थी। इस पर छात्र अनिकेत ने देख लेने की धमकी दी थी जिसके चलते उसने फायर किया है। वही स्कूल के कुछ छात्रों का कहना है कि शिक्षक द्वारा छड़ी से पिटाई किए जाने से क्षुब्ध अनिकेत ने चचेरे भाई की मदद से घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के निशानगाड़ा रेंज में पिंजरे में कैद हुआ मादा तेंदुआ