- बहराइच के टेड़िया नई बस्ती गांव में टस्कर हाथी का उत्पात, चेन लिंक फेंसिंग को किया छतिग्रस्त
- वन विभाग ने ग्रामीणों को किया एलर्ट, घर से अकेले न निकलने की दी चेतावनी
Tusker elephant rampage in Tediya Nai Basti village of Bahraich, chain link fencing damaged : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच के टेड़िया नई बस्ती गांव में बीती रात टस्कर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, उत्पाती हाथी ने चेन लिंक फेंसिंग को छतिग्रस्त कर दिया। रात की घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए घर से अकेले न निकलने की भी चेतावनी दी है। टस्कर हाथी के उत्पात के चलते ग्रामीण परेशान हैं।
यह भी पढ़ें : दो घरों में लगी आग, गृहस्थी का सामान हुआ राख, लाखो का हुआ नुकसान
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत टेड़िया नई बस्ती गांव के सामने लगा चेन लिंक फेंसिंग बीती रात एक टस्कर हाथी ने चिंघाड़ते हुए छतिग्रस्त कर दिया। काफी देर तक सड़क मार्ग पर चहल्कदमी करते रहे हाथी को सड़क मार्ग पर घूमते लोग दहशत में आ गए।
लोगो ने टस्कर हाथी के उत्पात की सूचना वन विभाग को दी, रेन्जर रामकुमार ने टीम भेजकर हाका लगवाया, इसके बाद किसी तरह उत्पाती टस्कर हाथी जंगल की ओर गया। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने ग्रामीणों से अपील की है कि ग्रामीण अपने बच्चों को शाम के समय घर के बाहर न निकलने दे। रेंजर ने लोगों से रात में घर के बाहर प्रकाश की ब्यवस्था करे, अपने पास टार्च ज़रूर रखे और हाथी दिखने पर तत्काल सूचना वन विभाग को दें।
यह भी पढ़ें : दो घरों में लगी आग, गृहस्थी का सामान हुआ राख, लाखो का हुआ नुकसान