- कतर्नियाघाट में झुंड में पहुंचे जंगली हाथियों की चिंघाड़ से राहगीरों में मची भगदड़, एक घंटे तक सड़क किनारे डटा रहा झुंड, थमा रहा आवागमन… देखें Video
- झुंड में जंगली हाथियों की दस्तक से दहशत में है क्षेत्र के नागरिक और राहगीर
उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट जंगल में झुंड में पहुंचे जंगली हाथियों की चिंघाड़ से राहगीरों में शुक्रवार को भगदड़ मच गयी। हाथियों की आमद से लगभग एक घंटे तक सड़क किनारे हाथियों का झुंड डटा रहा जिसके चलते मार्ग पर आवागमन थमा रहा, लोग काफ़ी दहशत में रहे।
यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी को नदी की कटान दिखाने जा रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को बीडीओ ने लगाई कड़ी फटकार किया अभद्र भाषा का प्रयोग… Video वायरल

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों की दस्तक बढ़ गयी है। शुक्रवार की शाम को कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-आम्बा मार्ग बिछिया वन बैरियर के निकट जंगली हाथियों का झुंड पहुच गया।

हाथियों का झुंड सड़क पार कर दूसरी ओर जाने के फिराक में करीब एक घंटे तक सड़क किनारे ही डटा रहा। इस बीच राहगीर अपने वाहन समेत दूर खड़े होकर हाथियों के हटने का इंतजार करने लगे। इस दौरान कुछ बाइकसवार हाथियों के चिंघाड़ने व करीब आने पर पैदल ही बाइक को दौड़ाते हुए भागने लगे। करीब एक घंटे तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।
यहाँ देखें Video 👇
सूचना पर वन कर्मियों व गजमित्रों की टीम मौके पर पहुच गई जिनके द्वारा लोगों को सतर्क किया गया। हाथियों के संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था न्यूज़ से जुड़े गजमित्रों द्वारा जंगल से सटे गांव के लोगों को हाथियों के मूवमेंट को लेकर सतर्क किया गया है।