- देश में नफरत और डर का माहौल : राहुल गांधी
- राहुल की झलक पाने के लिये लोगबनारस की सड़क पर उमड़ पड़े, वही घर की छतों पर भी लोगो ने लगा रखी थी टकटकी
- कोई सेल्फी के लिए तो कोई हाथ मिलाने के लिए दिखा परेशान
There is an atmosphere of hatred and fear in the country: Rahul Gandhi : वाराणसी। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार की सुबह पहुच गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा पूरे देश में नफरत और डर का माहौल है। यात्रा के दौरान राहुल गाँधी की एक झलक पाने के लिये लोग सड़क पर उमड़ पड़े, वही घर की छतों से भी लोगो ने टकटकी लगा रखी थी। यात्रा में कोई राहुल गाँधी के साथ सेल्फी के लिए तो कोई हाथ मिलाने के लिए परेशान दिखा।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर के युवक बहराइच में चला रहे थे फोटो स्टेट नकली नोट, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना, पुलिस को सौंपा… देखें Video
वाराणसी में अपनी न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ मैंने कभी नफरत नहीं देखी, यह यात्रा लोगों से मेल मिलाप, देश को एकजुटता में पिरोने की यात्रा है। राहुल गांधी ने कहा कि न्याय यात्रा के दौरान आरएसएस और भाजपा के लोग भी मिलने आए। अच्छे से उन्होंने हमसे बातचीत की, यह देश तभी मजबूत होता है। जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है लेकिन इस वक्त देश में नफरत और डर का माहौल पनप रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि देशभक्ति का मतलब देश को एकजुट करना है। आज बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। अरबपति जितना टैक्स दे रहा उतना ही एक गरीब भी दे रहा है। इसीलिए मैंने भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। कांग्रेस की न्याय यात्रा की दौरान लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था। कोई उनसे हाथ मिलाना चाहता था तो कोई सेल्फी लेना चाहता था।
यात्रा के दौरान अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने भी राहुल गांधी के साथ शामिल हुई। यात्रा गौडालिया से होकर रथयात्रा होते हुवे मंडुवाडीह की तरफ गई। राहुल को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ रही। वही लोग घर की छतों से भी राहुल गांधी को देखने के लिये टकटकी लागये हुए थे। दोपहर में राहुल गांधी की यात्रा भदोही के लिए रवाना हो गई। लेकिन यात्रा के बाद पूरा शहर भारी जाम की चपेट में आ गया। चाहे सिगरा हो या नदेसर हर तरफ जाम के झाम में लोग घंटो फंसे रहे।