Six girl students injured in road accident in Bahraich : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद के मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार में निजी बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, इस पर पीछे से आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर बस में भिड़ गई। बोलेरो वाहन में सवार आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई, यह सभी छात्राएं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने बहराइच जिला उद्योग कार्यालय जा रही थीं।
यह भी पढ़ें : राम की नगरी में देह का व्यापार, चार युवतियों समेत 8 गिरफ्तार
जनपद बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर बेलछा वन बैरियर के समीप आज बुधवार सुबह प्राइवेट बस संख्या UP 15 DT 9889 में पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन संख्या UP 31 BB 2019 की टक्कर हो गई। बिछिया से बहराइच जा रही प्राइवेट बस चालक द्वारा तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर बस में भिड़ गई।
हादसे में बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं हादसे में बोलेरो चालक समेत उसमें सवार आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद बस मौके से फरार हो गई। बोलेरो से यात्रा कर रहे पवन कुमार ने बताया कि वह सुजौली क्षेत्र के जयश्री पुरवा बड़खडिया के रहने वाले हैं।
पवन ने बताया उनके आसपास गांव की आधा दर्जन छात्राएं पूजा, अंशिका, रीमा, पूनम, चिंता, रंजू व सशी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में स्मार्टफोन लेने के लिए बहराइच जिला उद्योग कार्यालय जा रही थी। घटना की सूचना छात्राओं ने कोतवाली पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें : राम की नगरी में देह का व्यापार, चार युवतियों समेत 8 गिरफ्तार