- बहराइच के ग्राम चहलवा समेत सभी नवसृजित राजस्व ग्रामों का हो रहा तेजी से विकास प्रशंसनीय : जंग हिंदुस्तानी
- नवसृजित राजस्व ग्राम टेडिया में ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के तहत गठित कार्य योजना निर्माण समिति की हुई बैठक
The rapid development of all the newly created revenue villages including village Chahalwa of Bahraich is praiseworthy: Jang Hindustani : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद बहराइच के मोतीपुर तहसील अंतर्गत नवसृजित राजस्व ग्राम टेडिया में ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अंतर्गत गठित कार्य योजना निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती रूना निषाद ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि जिला प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत चहलवा समेत सभी नवसृजित राजस्व ग्रामों का जिस तेजी से विकास हो रहा है वह प्रशंसनीय है।
यह भी पढ़ें : स्कूली बस पलटने से तीन बच्चो सहित चार की की मौत, 12 जख्मी, छह रेफर, मचा हड़कंप

सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में नवसृजित राजस्व ग्राम टेड़िया में पहली बार 6 संपर्क मार्गों पर मिट्टी पटान का कार्य किया गया है। उपस्थित सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नव सृजित राजस्व ग्राम टेडिया के लिए 14 कार्यों का प्रस्ताव दिया है जिसमें भूमि विकास कार्य, संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, जल संरक्षण कार्य आदि शामिल है।
ग्राम प्रधान श्रीमती रूना निषाद ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में इस तरह की कार्य योजना बनाई जाए कि कोई भी संपर्क मार्ग अवशेष ना रह जाए। जो भी कार्य योजना सदस्यों द्वारा बनाई जाएगी उसे पंचायत निधि से लेकर सभी तरह की निधियों से कराया जाएगा।
सदस्य श्रीमती पूनम देवी ने ग्राम प्रधान और ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों का आवाहन किया कि संपर्क मार्गों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और यथासंभव श्रमदान भी किया जाए ताकि कम बजट में अच्छे रास्तों का निर्माण हो सके।
सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भूमि विकास के तहत जिन सड़कों का कच्चा निर्माण हो चुका है उन सभी सड़कों को इंटरलॉकिंग अथवा खड़ंजा के माध्यम से सर्व मौसम सुलभ मार्ग बनाया जाए। उनके इस प्रस्ताव का उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से समर्थन दिया।
मौके पर ग्राम पंचायत चहलवा की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया और लोगों से उसे पर चर्चा की गई। प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने कहा कि जिन लोगों को पिछले वित्तीय वर्ष में शौचालय स्वीकृत हो चुके हैं और अभी तक उन लोगों ने नहीं बनाए हैं उन्हें शीघ्र ही कार्य पूरा कर लेना चाहिए ताकि गांव को संपूर्ण स्वच्छ बनाया जा सके।
बैठक को अशोक कुमार, प्रभु नाथ, कृष्ण कुमार, पूनम देवी, माया देवी, भगवती प्रसाद, धनीराम आदि विभिन्न मुद्दों पर ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे।
यह भी पढ़ें : स्कूली बस पलटने से तीन बच्चो सहित चार की की मौत, 12 जख्मी, छह रेफर, मचा हड़कंप