Movement against online presence of government in council schools : बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में 1 दिसंबर से शासन के खिलाफ शिक्षक हुंकार भरेंगे, इसके लिए ब्लाकवार जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। एक दिसंबर को जूनियर शिक्षक संघ के आहवान पर जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इसकी तैयारी अपने अंतिम दौर में हैं। आज बुधवार को भी पदाधिकारियों ने शिक्षकों के मध्य संपर्क अभियान जारी रखा तथा संगठन ने विकास खंडवार जनपदीय पदाधिकारियों को ब्लॉकवार जिम्मेदारी सौंपी गयी।
श्री पाठक ने बताया की वर्तमान समय में शिक्षकों से ऑनलाइन बाल गणना, परिवार सर्वेक्षण, एमडीएम, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, बीएलओ की ड्यूटी, बच्चों को घरों से बुलाना, वृक्षारोपण करना, रोज विद्यालय की सफाई करना, संकुल की मासिक बैठक, शिक्षक समय के बाद प्रतिभाग करना, चुनाव ड्यूटी करना, जनगणना करना, सरल, समर्थ, सहज, रीड अलांग, प्रेरणा, डीबीटी, हरीतिमा, वितरित पुस्तकों का ऑनलाइन करना, बच्चों के समस्त विवरण ऑनलाइन भरना, यूनिफॉर्म पहने छात्रों का फोटो अपलोड करना, अभिभावकों का समस्त विवरण अपलोड करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है।
इसके अलावा ऑनलाइन नामांकन करना, विभाग द्वारा भेजे गए दिशा अनुरूप शिक्षण कार्य करना, निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, निपुण तालिका, निपुण सूची, मिशन प्रेरणा प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री, पावर एंजेल, मीना मंच सपोर्टेड, सुपरविजन, शिक्षण संकुल, दीक्षा, दीक्षा प्रशिक्षण, एक्सपीरियंस शेयरिंग, स्कूल रीडीनेस, फिट इंडिया क्विज में भी शिक्षकों को शामिल होना होता है।
समग्र शिक्षा प्री प्राइमरी शिक्षा, आदर्श पाठ योजना, पीयरलर्निंग रिमेडियल क्लास, ई वेरीफिकेशन, गूगल मीट, निष्ठा प्रशिक्षण, शिक्षक डायरी, यूट्यूब सेशन समृद्धि माड्यूल मिशन, कायाकल्प, शिक्षक संग्रह, हस्तपुस्तिका, आधारशिला, हस्तपुस्तिका ध्यान आकर्षण शिविर, लर्निंग गैप, आईसीटी, लर्निंग आउटकम, बाल संसद, फोकल लर्निंग आउटकम, आधारभूत आकलन भी करने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही है।
मिशन शक्ति, रीडिंग कंप, शारदा कार्यक्रम के डाइस कोड, रीडिंग कॉर्नर स्टूडेंट, ड्रॉप आउट, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, दिव्यांग चिल्ड्रन रीड, स्टूडेंट आईडी, सभी छात्रों का डाटा फीड करने का कार्य, अभी शिक्षक कर रहा है जिसके लिए सरकार ने ना तो मोबाइल फोन दिए हैं ना कोई डाटा दिया है। ना कोई ऐसी सुविधा दी है जिससे आपका कार्य सुचार रूप से चले।
शिक्षक साइबर कैफे पर अतिरिक्त धनराशि देकर कार्य कराने पर मजबूर है। इसके बावजूद जब शिक्षक को प्रताड़ित किया जाता है और कहा जाता है कि वह काम नहीं करता तो उसके स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुंचती है यह वही जानता है। जो यह आदेश करते हैं वह जमीन पर आकर अगर एक शिक्षक के बराबर काम कर दें तो शिक्षक उनके हर आदेश का पालन करेगा।
पूरी सरकार होने के बावजूद शिक्षक प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, स्थानांतरण, समायोजन जैसी छोटी-छोटी बातों के लिए वर्षों से तरस रहा है। पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जा रही। शिक्षकों के बीच में से ही निरीक्षणकर्ता बना करके शिक्षकों के मध्य शासन फूट डाल रहा है।
जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि इस पर सभी शिक्षकों को विचार करना होगा और सरकार के किसी भी ऐसे काम में वह भागीदारी न करें जिससे शिक्षक और विद्यार्थी हित प्रभावित हो रहा हो। अध्यक्ष श्री पाठक नें कहा कि सभी शिक्षक संगठन के पदाधिकारी से, शिक्षकों से, अनुदेशकों से, शिक्षामित्र से अपील कर रहा हूं कि वह इस शिक्षक विरोधी आदेश का बहिष्कार करते हुए एक दिसंबर को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरनो में अपना समर्थन भी दे और प्रतिभाग भी करें। यही जनहित और छात्र हित में है।
ब्लाकवार शिक्षकों को सौंपी गयी आंदोलन की जिम्मेदारी
जिला प्रवक्ता राधेश्याम कनौजिया ने बताया के जिला पदाधिकारी को विकास खंडवार उत्तरदायित्व सौंप दिया गया है। महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला पदाधिकारी इन्दीवर को मिहीपुरवा, दीपक शर्मा को बलहा, अमिताभ त्रिपाठी को नवाबगंज, श्यामवीर को रिसिया, मणिकांत को शिवपुर, आशीष श्रीवास्तव को महसी, निशा वर्मा को तजवापुर, भानु प्रताप मिश्र को चितौरा, रामकुमार पांडे को पयागपुर, आशुतोष वर्मा को हुजूरपुर, आसिफ को फखरपुर, दारा सिंह को कैसरगंज, अलीम अहमद को जरवल, अतुल कुमार त्रिपाठी को विशेश्वरगंज का उत्तरदायित्व दिया गया है और अपेक्षा की गई है कि यह विकासखंड की टीम से समन्वय बनाकर एक दिसंबर के धरने को सफल बनाएंगे और इसकी सूचना जिला संगठन को उपलब्ध कराएंगे।
जानिए बिना संसाधन और सुविधा के शिक्षण कार्य के अतिरिक्त इतने कार्य कर रहे हैं शिक्षक
- ऑनलाइन बाल गणना
- परिवार सर्वेक्षण
- एमडीएम
- बोर्ड परीक्षा ड्यूटी
- बीएलओ की ड्यूटी
- बच्चों को घरों से बुलाना
- वृक्षारोपण करना
- रोज विद्यालय की सफाई करना
- संकुल की मासिक बैठक
- शिक्षण समय के बाद प्रतिभाग करना
- चुनाव ड्यूटी करना
- जनगणना करना
- सरल, समर्थ, सहज, रीड अलांग, प्रेरणा एप के कार्य
डीबीटी, हरीतिमा के कार्य - वितरित पुस्तकों का ऑनलाइन करना
- बच्चों के समस्त विवरण ऑनलाइन भरना
- यूनिफॉर्म पहने छात्रों का फोटो अपलोड करना
- अभिभावकों का समस्त विवरण अपलोड करना
- ऑनलाइन नामांकन करना
- विभाग द्वारा भेजे गए दिशा अनुरूप शिक्षण कार्य करना
निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, निपुण तालिका, निपुण सूची बनाना - मिशन प्रेरणा प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची तैयार करना
- आधारशिला क्रियान्वयन, संदर्शिका कार्य
- प्रिंट रिच सामग्री, पावर एंजेल, मीना मंच सपोर्टेड कार्य सुपरविजन
- शिक्षण संकुल, दीक्षा, दीक्षा प्रशिक्षण, एक्सपीरियंस शेयरिंग कार्य
- स्कूल रीडीनेस, फिट इंडिया क्विज में प्रतिभाग
- समग्र शिक्षा, प्री प्राइमरी शिक्षा, आदर्श पाठ योजना, पीयरलर्निंग रिमेडियल क्लास, ई वेरीफिकेशन कार्य
- गूगल मीट, निष्ठा प्रशिक्षण, शिक्षक डायरी बनाना
- यूट्यूब सेशन समृद्धि माड्यूल मिशन कायाकल्प, शिक्षक संग्रह कार्य
- हस्तपुस्तिका, आधारशिला, हस्तपुस्तिका ध्यान आकर्षण शिविर, लर्निंग गैप दूर करना
- आईसीटी, लर्निंग आउटकम, बाल संसद, फोकल लर्निंग आउटकम, आधारभूत आकलन कार्य
- मिशन शक्ति, रीडिंग कैम्प, शारदा कार्यक्रम के डाइस कोड, रीडिंग कॉर्नर स्टूडेंट, ड्रॉप आउट कार्य
- स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, दिव्यांग चिल्ड्रन रीड, स्टूडेंट आईडी तैयार करना
- सभी छात्रों का डाटा फीड करने का कार्य करना