- महानिदेशक स्कूल शिक्षा के काले आदेश का बहराइच में जबरदस्त विरोध, MLC डा. प्रज्ञा त्रिपाठी को सौंपा ज्ञापन
Strong protest in Bahraich against the black order of Director General of School Education, memorandum submitted to MLC Dr. Pragya Tripathi : बहराइच। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के काले आदेश का बहराइच में जबरदस्त विरोध हो रहा है, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ आंदोलित है। इसी के तहत बुधवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक की अगुवाई में MLC डा. प्रज्ञा त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। एमएलसी डा. प्रज्ञा ने भी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर शिक्षकों की आवाज बेसिक शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शादी समारोह में खाने को लेकर भिड़े बाराती और जनाती, चले लाठी डंडे एक बाराती की मौत, कई चोटिल

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का जनप्रतिनिधियों को समस्या आधारित ज्ञापन सौंपने का क्रम लगातार जारी है। इसी के तहत प्रांतीय निर्देश के क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के दिए गए काले आदेश का निरंतर विरोध हो रहा है। बुधवार को शिक्षक नेताओं ने जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक के अगुवाई में विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि ज्ञापन में एमडीएम, छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी, बिना सिम दिए टैबलेट का संचालन, टैबलेट को स्कूल में ना रखना व्यक्तिगत सुरक्षित रखने आदि अव्यावहारिक निर्देश के एवं शिक्षक समस्याओं का निस्तारण नहीं, करने के विरोध में विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी जी को ज्ञापन भेंट किया गया, और अपेक्षा की गई कि वह शिक्षकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी तक हमारी आवाज बनकर पहुंचाएंगी।

विधान परिषद सदस्य श्रीमती डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनका निराकरण करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया, यह भी कहा की बेसिक शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री जी तक आप सब की बातें गंभीरता के साथ रखी जाएगी। उन्होंने कहा शिक्षक समाज को सभ्य बनाने का कार्य करता है, शिक्षक समस्या विहीन होना ही चाहिए, सभी मांगों को उचित फोरम पर रखने की भी बात कही, उन्होंने सभी शिक्षक प्रतिनिधियों को जलपान कराया और अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए आभार प्रकट किया।