UPKeBol : हापुड़। कोतवाली नगर में मेरठ जिले के नंगली किठौर गांव निवासी एक व्यक्ति ने दो पुत्रों की नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगने का आरोप एक सपा नेता पर लगाया है। पीड़ित का कहना है कि जब उसने रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी की धराओ में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मनभावन संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ रामलीला का शुभारंभ
आपको बता दें कि जिले के नंगली किठौर गांव निवासी नरेश कुमार शर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि कोरोना काल के पहले एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात सुनैहरा थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर निवासी प्रमोद कुमार शर्मा से हुईं थी।
एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुलाक़ात के दौरान सपा नेता प्रमोद ने बताया था कि वह समाजवादी पार्टी मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव है। समाजवादी पार्टी के नेताओं से घनिष्ठ संबंध होने की जानकारी भी दी थी। पीड़ित नरेश ने बताया कि उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी। प्रमोद द्वारा अपनी ऊँची पहुँच होने की बात कहने पर नरेश ने उससे पुत्रों के बेरोजगार होने और उनकी नौकरी का इंतजाम करने की बात कही।
इस पर प्रमोद ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे खर्चा पानी मांगा था। उसके दो बच्चे बेरोजगार थे, तो वह आरोपी के बहकावे में आ गया। नरेश ने बताया कि इस समय आरोपी प्रमोद आर्यनगर हापुड़ में रह रहा है।
अलग-अलग दिनों में लिए 15 लाख रुपए
पीड़ित नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 14 मार्च 2016 को उसने प्रमोद कुमार शर्मा के खाते में एक लाख रुपये भेज दिए। जून 2016 में प्रमोद ने लखनऊ जाने का बहाना बनाकर बैंक खाते में दो लाख रुपये डलवा लिये। इसके बाद प्रमोद शर्मा ने बहाने बनाकर उससे करीब 15 लाख रुपये ठग लिये।
रुपये देने के बाद भी उसके दोनों पुत्रों की नौकरी अब तक नहीं लग सकी। इसके बाद उसने अपने रुपये वापस मांगे, तो वह विभिन्न प्रकार के बहाने बनाता रहा। वर्ष 2010 में कोरोना महामारी का बहाना बनाकर वह रकम देने से बचता रहा। जब उसने सख्ती से अपने रुपयों का तगादा किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस मामले में पीड़ित नरेश कुमार शर्मा ने एसपी अभिषेक वर्मा को शिकायती पत्र दिया है। एसपी ने सदर कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मनभावन संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ रामलीला का शुभारंभ