- बहराइच में सुजौली पुलिस ने 70 पीस लोहे के एंगल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार… देखें Video
- अपराध रोकथाम के लिए पुलिस चला रही है विशेष धर पकड़ अभियान
उवेश रहमान
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में सुजौली थाने की पुलिस ने 70 पीस लोहे के एंगल के साथ एक अभियुक्त को बीती रात गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष धर पकड़ अभियान में मिली है। आरोपी को न्यायालय पर पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट के पर्यटन सत्र उद्घाटन में हुई अव्यवस्थाओं की खुली पोल, भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही एंव रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मिहीपुरवा सीओ हीरालाल कन्नौजिया की ओर से गठित टीम में थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह ने पुलिस ब्लॉक के साथ छापामारी कर चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।
यहां देखें Video 👇
छापेमारी के दौरान अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र गोबिन्द निवासी चफरिया थाना सुजौली के पास से 70 पीस लोहे के एंगल मिले हैं जिनका वजन करीब 3 कुन्तल है। बरामद लोहे के एंगल चोरी के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्त को संबंधित धाराओं में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह, उपनिरीक्षक कुश कुमार, हेडकांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल फिरोज खान मौजूद रहे।