UPKeBol : शाहजहांपुर। जिले में स्थापित मेडिकल कॉलेज से संबंधित पोस्टर शहर भर में चस्पा है। पोस्ट में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है शाहजहाँपुर मेडिकल कालेज का प्रधानाचार्य भृष्ट है दलाल है, गरीबो के ऑपरेशन के नाम पर पैसों की वसूली करता है। कलेक्ट्रेट से कचहरी तक पोस्ट जगह-जगह चस्पा हैं। लोक चटखारे ले लेकर पोस्टर के शब्दों को पढ़ रहे हैं। पोस्टर लगाने वाले ने अपने आप को गरीबों का सेवक लिखा है। पोस्टर किसने लगाया यह पता नहीं चल सका है। लेकिन जगह-जगह इस तरह के पोस्टर लगने के बाद से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है, वही प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में है।
यह भी पढ़े : सास ससुर को खाना खिलाया और फिर कमरा बंद कर फांसी पर लटक गई विवाहिता
जिला अधिकारी कार्यालय गेट व कचहरी गेट पर चिपके हैं पोस्टर, पोस्टर में लिखा है शाहजहाँपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य है दलाल, डॉक्टरों के द्वारा गरीबो के ऑपरेशन के नाम पर करवाता है पैसों की वसूली, गरीबो की समस्या न सुन सके इसलिए मीडिया को किया बैन, पोस्टर लगाने वाले ने पोस्टर में खुद को बताया गरीबो का सेवक,अभी तक पोस्टर लगाने वाला नहीं हुआ चिन्हित
वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। स्त्री रोग, बाल रोग त्वचा रोग एवं हार्ट जैसे गंभीर रोगियों के विभाग में डॉक्टरों का समय से ना बैठना या मरीजों को ना देखना यह आम बात है, जिससे दूर दूर से आए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में न्यूरो और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ का ना होना यहां के लोगों की जिंदगी के साथ एक खिलबाड़ है।
बरेली मोड़ स्थित जिला अस्पताल को चार साल पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज के रूप में बदलाव कर दिया गया था। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के प्रयास से मेडिकल कॉलेज बनने के बाद लगा था स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के बजाय बदतर हो गई है।
यह भी पढ़े : सास ससुर को खाना खिलाया और फिर कमरा बंद कर फांसी पर लटक गई विवाहिता