- सशस्त्र सीमा बल निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 56 पशुओं का किया उपचार
- पशुपालकों को बरसात में पशुओं की सुरक्षा के सुझाए टिप्स
उवेश रहमान : बहराइच। भारत नेपाल सीमा सटे भारतीय क्षेत्र के गांव में पशुओं की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल की ओर से निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में 56 पशुओं का निःशुल्क उपचार करते हुए पशुपालकों को बरसात में पशुओं की सुरक्षा के टिप्स भी सुझाए गए।
यह भी पढ़ें : एसएसबी ने आयोजित किया नशा मुक्त भारत कार्यक्रम, गांव में पैदल यात्रा निकालकर लोगों को किया जागरूक
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे कतर्नियाघाट आबादी में सशस्त्र सीमा बल 70वी वाहिनी डी समवाय कतर्नियाघाट के द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन विशेषज्ञ पशुपालन पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार वर्मा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा लखीमपुर खीरी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसमें चिकित्सकों की ओर से गांव के 56 पशुओं को निःशुल्क इलाज कर उन्हें दवाएं वितरण किया गया।
शिविर में घोड़ा, बकरी, पालतू कुत्ता आदि का इलाज किया गया। एसएसबी के जवानों द्वारा लोगों को पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने के साथ ही उन्हें पशुओं के बेहतर रखरखाव के तरीके भी बताए गए। साथ ही बरसात में पशुओं को होने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति पशुपालकों को सजग किया गया।