- एसएसबी ने आयोजित किया नशा मुक्त भारत कार्यक्रम, गांव में पैदल यात्रा निकालकर लोगों को किया जागरूक
उवेश रहमान : बहराइच। नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और नशीली चीजों से दूर रहने को लेकर एसएसबी की ओर से नशा मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों के साथ गांव में पैदल यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक भी किया।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया प्यार, जबरन मंदिर में की शादी, ताने मिले तो खा लिया जहर

आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सीमा से सटे रमपुरवा गांव में सशस्त्र सीमा बल 70वी वाहिनी के लखीमपुर खीरी बी समवाय के रमपुरवा 76 के जवानों ने शनिवार को नशा मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी कमांडर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और नशीली चीजों से दूर रहने को लेकर जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के साथ गांव में जवानों ने पैदल यात्रा निकाली जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
लोगों ने जहरीली शराब को बंद करने व नशीले चीजों का सेवन न करने के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, पदम सिंह, अश्पाक मुल्ला व महेंद्र सिंह, रंजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया प्यार, जबरन मंदिर में की शादी, ताने मिले तो खा लिया जहर