- अयोध्या में प्रतिदिन रामलला के दर्शन का टूट रहा रिकार्ड, उमड़ रही आस्था
Record of daily darshan of Ramlala is breaking in Ayodhya, faith is surging : अयोध्या। प्रतिदिन अयोध्या में रामलला के दर्शन का रिकार्ड टूट रहा है, आस्था उमड़ रही है। गुरुवार को दोपहर तक 2 लाख भक्तों ने दर्शन पूजन किया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा स्थिति अब पूरी तरह अनुकूल और नियंत्रण में है, वहीं प्रमुख सचिव गृह का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने का उपाय कर लिया गया है, कहीं भीड़ नही दिख रही है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास की किस्त के लिए सेक्रेटरी मांग रही थी घूस, गांव के लोग भी शिकायत करके कर रहे थे परेशान तो कलेक्ट्रेट में लगा ली आग
अयोध्या स्थित राम मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गुरुवार को भोर से उमड़ी और दोपहर तक लगभग दो लाख लोगों ने दर्शन किये। जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक बुधवार को दोपहर तक लगभग तीन लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए थे । वहीं मंगलवार को 5 लाख से अधिक राम भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे।
आपको बताते चलें कि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से हुई थी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी शामिल हुए थे। श्री राम मंदिर के कपाट आम जनता के लिए प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को खोल दिये गये थे। विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया, आने वाले भक्तों के लिए एक बेहतर कतार प्रणाली शुरू करवाई गयी है। अलग-अलग कतारों में प्रवेश और निकास की व्यवस्था है। भीड़ पूरी तरह नियंत्रण में है। व्यवस्थाएं सुचारु चल रही हैं।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि आज सुबह सात बजे से पहले भी लोग आ गये थे। सब लोग आराम से कतार में लगे हुए हैं। दर्शन अनवरत चल रहा है। मंदिर आने वाले भक्तों के निकासी का अलग रास्ता बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा की जा रही है।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को मिला 3.17 करोड़ का चढ़ावा
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते ही भक्तों की भीड़ रामलला के दर्शन को उमड़ पड़ी। पहले दिन मंगलवार को भीड़ को काबू करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। खुद योगी आदित्यनाथ को मोर्चा संभालना पड़ा। अयोध्या पहुंची सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए। आपको बता दें कि 22 जनवरी के दिन श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री रामभक्तों ने रिकॉर्ड कायम करते हुए 3.17 करोड़ रुपए का दान दिया है।
महाराष्ट्र से आये राम भक्तों ने रामलला को भेंट की 80 किलो की स्वर्ण जड़ित तलवार
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी राम भक्त लगातार कुछ न कुछ प्रभु श्री राम के चरणों में भेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र से 80 किलो की स्वर्ण जड़ित 7 फीट की तलवार ट्रस्ट को सौंपी गई है।
यह तलवार महाराष्ट्र के निलेश अरुण सकट ने बनाया है। उन्होंने कहा जब से राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला दिया गया था तब से हमने प्रण लिया था कि रामलला को एक तलवार बनाकर भेंट करेंगे आज वो सपना पूरा हुआ।
गौरतलब हो कि सोने की परत इस तलवार पर भी चढ़ाई गई है, साथ ही भगवान विष्णु के 10 अवतारों के चिन्ह भी इस तलवार पर अंकित किए गए हैं।