Organization of Developed India Sankalp Yatra : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत कारीकोट न्याय पंचायत के दो ग्राम पंचायत कारीकोट के मेला मैदान व ग्राम पंचायत चहलवा के नवसृजित राजस्व गांव नई बस्ती टेढ़ीहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ।

ग्राम पंचायत कारीकोट के मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्रवण कुमार मदेसिया उर्फ कल्लू ने ग्राम वासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि सरकार ने धर्म, जाति व सम्प्रदाय तथा हर क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के कल्याण किया है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत दो ग्रामीणों को गैस सिलेंडर की सुविधा प्रदान की गई।

इस मौके खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, एडीओ कॉपरेटिव उमेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह, बिजली विभाग के टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार, प्रधान पति केशवराम चौहान, अजय साहनी, प्रमोद आर्य, संजय मौर्य, सत्यगोपाल चौहान, अनुज सिंह, सुभम सिंह, संदीप सिंह, लालबहादुर आदि मौजूद रहे।