- प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में 20 जनवरी से नही हो पायेगा बाहरी लोगों का प्रवेश, रामलला के दर्शन का ड्रेस कोड भी जारी
life consecration ceremony : अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 20 जनवरी से ही रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिल पायेगा। अयोध्या धाम व शहर के भीतर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा। अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों से पुलिस प्रशासन ने 21 व 22 जनवरी को न निकलने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल सीमा और जंगल क्षेत्र में एसएसबी का संयुक्त मार्चपास्ट
अयोध्या धाम में 20 जनवरी से सिर्फ स्थानीय लोगों को प्रवेश मिलेगा। फैजाबाद शहर में डायवर्जन के अलावा अन्य मार्गों पर लोग जा सकेंगे। डायवर्जन प्लान साझा कर दिया जाएगा। अयोध्यावासी मेजबान की भूमिका में हैं। उनसे अपील है कि अतिथियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए वह सहयोग करें। 21 व 22 जनवरी को घर से न निकलें।
राम मंदिर में प्रवेश के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। साथ ही, प्रवेश को लेकर कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं।
अगर आप भी राम मंदिर में स्थापित होने वाले रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो एडवाइजरी जरूर पढ़ें। इसके मुताबिक, महिला हो यह पुरुष दोनों को ही बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। इसके बाद ही श्रद्धालुओं की प्रवेश होगा और वो रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
श्रद्धालुओं को यह नियम मानने होंगे अनिवार्य
- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए एडवाइजरी के मुताबिक, राम मंदिर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड फॉलो करना बेहद जरूरी है। कटी-फटी जींस, टी-शर्ट, स्कर्ड, फ्रॉक आदि पहनने की मनाही है। महिलाएं और लड़कियां सूट-साड़ी और पुरुष पारंपरिक भारतीय वस्त्र पहनकर ही मंदिर में दर्शन के लिए आएं।
- नव निर्मित राम मंदिर के अंदर रामलला की विराजित भव्य प्रतिमा की पूजा करने की अनुमति किसी को नहीं होगी।
- मंदिर के अंदर खाने-पीने की चीजें लाने की मनाही है।
- मंदिर के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, ईयरफोन, लैपटॉप, कैमरा या अन्य कोई गैजेट ले जाना कतई मना है।
- राम मंदिर के अंदर पुरुष न बेल्ट पहन पाएंगे। न पर्स ले जाएंगे। जूते तो गेट पर ही उतरवा दिए जाएंगे।
23 जनवरी से आमजन कर सकेंगे रामलला का दर्शन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक 22 जनवरी को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद आम जनता के लिए राम मंदिर 23 जनवरी से खोल दिए जाएंगे। आमजन नियम निर्देशों का पालन करते हुए प्रभु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल सीमा और जंगल क्षेत्र में एसएसबी का संयुक्त मार्चपास्ट