- मोतीपुर-कतर्नियाघाट रोड बनी यमराज की रोड, सड़क किनारे गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार का पैर कटा
- पटरिया दुरुस्त न होने के कारण लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं, घायल बाइक सवार लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
Motipur-Katarniaghat road became Yamraj’s road, bike rider’s leg amputated after colliding with a tree that fell on the roadside : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। मोतीपुर-कतर्नियाघाट रोड यमराज की रोड बन गयी है, गुरुवार को सड़क किनारे गिरे पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार और उसकी बेटी घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार का एक पैर भी कट कर अलग हो गया। बाइक सवार को स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पिंजड़े में कैद हो गए आदमखोर भेड़िए, मासूम की जान लेकर कई लोगों को बनाया था निशाना
आपको बताते चलें कि मोतीपुर-कतर्नियाघाट रोड की पटरिया दुरुस्त न होने के कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार को सुजौली थाना अंतर्गत ग्राम आजमगढ़ पुरवा, कारीकोट निवासी 60 वर्षीय नाथू राम गौतम पुत्र राम कुमार अपनी बाइक पर बेटी संध्या को बिठाकर बिछिया से मिहींपुरवा सर्रा कलां जा रहे थे। बाइक सवार नाथू जब बिछिया से कुछ दूरी पर पहुंचे तभी मोतीपुर से बिछिया की ओर जा रही बस के आने पर उसे साइड देने के लिए नाथू ने मोटरसाइकिल को किनारे किया।
रास्ते में मुर्तिहा छावनी से आगे बढ़ने पर लक्कड़ साहब बाबा की मजार से थोड़ा आगे सड़क के किनारे पड़े पेड़ से नाथू की बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण हुआ जिसमें नाथू का पैर पूरी तरह कट कर अलग हो गया। उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसकी बेटी संध्या को भी चोट आई है।
रास्ते में दुर्घटना को देखकर प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने घायल नाथू और उसकी बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुँचाया।वहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद नाथू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घटना की गंभीरता देखते हुए जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया।
गौरतलब हो कि मोतीपुर-कतर्नियाघाट रोड पर इन दिनों सड़क के दोनों पटरियों पर काफी गड्ढे हो गए हैं। मिट्टी के कटान के कारण तथा पेड़ों के गिरे होने के कारण मार्ग पर आवागमन बहुत खतरनाक हो गया है, आए दिन मार्ग पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, किंतु प्रशासन की ओर से बदहाल मार्ग को दुरुस्त करने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। वहीं वन विभाग की ओर से भी सड़क के किनारे गिरे पड़े पेड़ को हटा करके दूर नहीं किया गया है जिसके कारण बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
पर्यटन मार्ग होने के बावजूद मार्ग नहीं किया जा रहा दुरुस्त