UPKeBol : बहराइच। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया में शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव रहे। प्रतियोगिता में सुबह 8 बजे से छात्रों और खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मिहींपुरवा व बालिका वर्ग में रिसिया की टीम चैंपियन रही।
फीता काटकर व खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए मैच के उद्घघाटन पर खिलाड़ियों को संबोधित व प्रेरित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का प्रमुख राष्ट्रीय खेल है। खेल को खेल भावना से खेलें न कि जीतने या हारने की भावना से। जीतने के लिए हारना भी महत्वपूर्ण होता है।
बालक सीनियर वर्ग में श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया, सआदत अन्तर कॉलेज नानपारा, नवयुग इंटर कॉलेज मिहीपुरवा, सेठ आनन्द राम जयपुरिया की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नव युग इंटर कॉलेज मिहींपुरवा की टीम विजेता तथा श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया उपविजेता रही।
जिसमें श्यामा देवी बालिका इंटर कॉलेज रिसिया की टीम विजेता और श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया की टीम उप विजेता रही। बालिका सब जूनियर की केवल एक टीम, सेठ आनन्द राम जयपुरिया इंटर कॉलेज की टीम ही प्रतिभागी थी इसलिए उसे विजेता घोषित कर दिया गया।
जय प्रकाश – नवयुग इंटर कॉलेज मिहीपुरवा, अरविंद कुमार- शंकर इंटर कॉलेज नानपारा, चंद्रा जी- सआदत इंटर कॉलेज नानपारा, के पी सिंह- रामजानकी इंटर कॉलेज, रुपईडीहा, निमिष गुप्ता- सआदत इंटर कॉलेज, श्री आनंद श्रीवास्तव, व अशोक जी- बीना देवी ब्रिज नरेश इंटर कॉलेज गुरूदत्त पुरवा, शिव शंकर मिश्रा- जयपुरिया इंटर कॉलेज नानपारा, वेद कुमारी- चंद्रशेखर इंटर कॉलेज रिसिया सहित आयोजक विद्यालय श्री सरस्वती इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक डी के वर्मा व अन्य सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इस सफल आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
यह भी पढ़ें : कन्या वंदन पूजन से छात्र-छात्राओं में भी अपनी परंपरा, धर्म और संस्कृति का ज्ञान बढ़ेगा : विद्या विलास पाठक