- सफाई के मुद्दे पर बहराइच नगर मजिस्ट्रेट को मौलाना सिराज मदनी ने सौंपा ज्ञापन
बहराइच। बहराइच शहर के मदरसा सुल्तानुल उलूम के रास्ते पर डाले जा रहे कूड़े से मदरसा के बच्चों, कुष्ठ रोगियों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या के निदान के लिए मदरसा सुल्तानुल उलूम मीरपुर कस्बा के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी ने मंगलवार को नगरपालिका ईओ को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने रास्ते पर पड़े कूड़े की सफाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें ☞ बहराइच के नगर कीर्तन में हुए श्री गुरुग्रंथ साहिब के अपमान की अमृतसर में शिकायत, अमृतसर से बहराइच आएगी जाँच टीम
गौरतलब हो कि नगरपालिका परिषद बहराइच शहर के कूड़ों को किसान बाज़ार मीरपुर कस्बा के पीछे चिकित्सा विभाग की खाली जमीन पर डाल रहा है, जबकि किसान बाज़ार के पीछे मदरसा सुल्तानुल उलूम और शाहिदा गर्ल्स कालेज स्थापित है, इसके अलावा कुष्ठ रोगियों का हास्पिटल तथा लोगों के मकान बने हुए है।
- मदरसा सुल्तानुल उलूम के रास्ते पर डाले जा रहे कूड़े से मदरसा के बच्चों, कुष्ठ रोगियों व राहगीरों को हो रही परेशानी
इन सब को नजरंदाज करते हुए नगर पालिका की ओर से शहर के कूड़ों को न सिर्फ खाली जमीन पर डाला जा रहा है बल्कि पूरे रास्ते पर डाल दिया गया है, जिससे उस स्थान पर रहने वाले लोगों, कुष्ठ रोगियों एवं मदरसा सुल्तानुल उलूम के छात्र-छात्राओं व राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सम्बन्ध में मदरसा सुल्तानुल उलूम मीरपुर कस्बा के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी ने मंगलवार को नगरपालिका ईओ को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा और मांग की है कि सार्वजनिक स्थान से कूड़ों को साफ किया जाए और समस्याओं का समाधान किया जाए।