अंकित मिश्रा (सम्पादक), UPKeBol : सुल्तानपुर। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पशुओं के लिए अत्याधुनिक पशु अस्पताल में इन पेशेंट डिपार्मेंट (आईपीडी) की पहली शुरुआत पर्यावरण व पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से रविवार को की है। सामूहिक सहयोग से बने पशु चिकित्सालय के शिलापट का अनावरण करने के बाद उन्होंने कहा कि अब यह सिलसिला पूरे देश में आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : घर से लघुशंका को निकली किशोरी का लटकता मिला शव, विशेष समुदाय पर रेप के बाद हत्या का आरोप
सांसद ने कहा कि इंसानों की देखभाल हम सभी करते हैं इसी तरह संकल्प लें कि पशुओं की भी देखभाल हम सभी मिलकर करेंगे। सुल्तानपुर मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय रविवार की सुबह सांसद मेनका गांधी पहुंची। पशुओं के लिए मिले ऑपरेशन थिएटर, आईपीडी, दवा वितरण कक्ष, कुत्तों के रखने के लिए अलग पिंजरा घर समेत अन्य अस्पताल की इकाइयों का उन्होंने अवलोकन किया।
मेनका गांधी बोलीं हम पशुओं के साथ रहते तो हैं पर उनकी कद्र नहीं करते, पर्यावरण व पशु प्रेमी सांसद मेनका ने दिया जिलेवासियों को तोहफा
पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अपने प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी सहित पदाधिकारियों की मौजूदगी में लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि अभी तक हम पशुओं के इलाज की तरह ध्यान नहीं देते रहे। कुत्ते को किसी ने मार दिया और टांग टूट गई तो टूट गई। गाय को किसी ने मारा तो मारा, कोई बात नहीं। अब ऐसे चोटहिल पशुओं का यहां इलाज संभव हो सकेगा।
सोसाइटी फॉर एनिमल टू प्रोटेक्ट एनिमल संस्था के तहत यह कार्य किया जा रहा है। 15 लोगों की एक टीम काम करेगी जिससे और लोगों को जोड़ा जाएगा। पशुओं के लिए यहां डिजिटल एक्स-रे की भी व्यवस्था की गई है। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि 7 साल पहले बनी बिल्डिंग की यह स्थिति है। इसे हम और बेहतर भी कर सकते थे।
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय ऐसा बनना चाहिए, ताकि हम दूर दूर से लोगों को लाकर यहां सुल्तानपुर में दिखा सकें कि हमने क्या काम किया। हम पशुओं के साथ रहते तो हैं पर उनकी कद्र नहीं करते हैं।बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि जनता की मदद से सामूहिक सहयोग द्वारा सब लोगों ने मिलजुल कर इसे पशु चिकित्सालय पशुओं की सुरक्षा चिकित्सा के लिए तैयार किया है। हम सभी को आभार और धन्यवाद देते हैं। जैसे हम सभी इंसानों की मिलजुल कर देखभाल करते हैं। इसी तरीके से संकल्प लेते हैं कि पशुओं के भी सब मिलजुल कर देखभाल करेंगे।
उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण त्रिपाठी को पशु चिकित्सालय को एक्स-रे मशीन देने के लिए आभार जताया। सांसद ने बताया कि बड़े पशुओं के लिए ऑपरेशन थिएटर और छोटे पशुओं के लिए आईपीडी जो पूरे प्रदेश में और देश में कहीं नहीं है यहां संचालित की जा रही है। पशु चिकित्सा और संसाधनों का यह शुरुआत आगे बढ़ता ही जाएगा।
यह भी पढ़ें : घर से लघुशंका को निकली किशोरी का लटकता मिला शव, विशेष समुदाय पर रेप के बाद हत्या का आरोप