- सूनी हुई कतर्नियाघाट की नदियां और ताल, वतन लौटे विदेशी परिंदे… देखें Video
Katarniaghat’s rivers and ponds are deserted, foreign birds return to their homeland… watch video : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में हर साल ठंड की शुरुआत होते ही विदेशी परिंदों से यहां की नदियां और ताल गुलजार हो जाते है, इन विदेशी पक्षियों से कतर्नियाघाट की सुंदरता में चारचांद लग जाता है। नवम्बर के आखिर में साइबेरियन व अन्य विदेशी पक्षियों का बड़ा समूह कतर्नियाघाट आया था जो अब गर्मी की शुरुआत होते ही मार्च के पहले हफ्ते तक वापस अपने वतन को लौट गए हैं। जिससे कतर्नियाघाट में विदेशी पक्षियों की चहचहाहट अब मंद पड़ गयी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में चाकुओ से गोदकर दुकानदार की हत्याकर शव नहर के किनारे फेंका, जाँच में जुटी पुलिस
यहां देखें Video 👇
25 से ज्यादा प्रजाति के पक्षियों का होता है आगमन
कतर्नियाघाट में साइबेरियन देशों के अलावा चीन व अन्य ठंडे देशों से 25 प्रजातियों के पक्षी भारतीय क्षेत्रों में चार माह तक प्रवास करते हैं। इनमें लालसर, नीलसर, ब्राह्मीडक, सुर्खाव, पिंटेन, फिसलिंग, टिल्स, कामन कूट पक्षी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं।