Katarniaghat is being liked by foreign tourists : Uwais Rehman : बिछिया :बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी विदेशी पर्यटकों को भी अब रास आ रहा है। कतर्नियाघाट पहुंचा आयरलैण्ड का आठ सदस्यीय दल तीन दिन से सेंक्चुरी क्षेत्र के भ्रमण पर है। वन क्षेत्राधिकारी ने दल का स्वागत कर टाटा जिनान से आयरलैंड से आए पर्यटकों को जंगल की सैर करवाते हुए जंगल की बारीकियां बताईं। वन विभाग को उम्मीद है कि आयरलैंड की तरह अन्य देशों के भी पर्यटक कतर्नियाघाट आएंगे, जिससे कतर्नियाघाट सेंक्चुरी का राजस्व बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : यूपी के सुल्तानपुर में है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ससुराल, बजे ढोल
आपको बताते चले कि यूपी के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट सेंक्चुरी 651 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह सेंक्चुरी क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क का हिस्सा भी है। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में दुर्लभ बाघ, हिरण, तेंदुआ, हाथी, गैंडा की प्रजातियां विहार करती हैं। नेपाल के रॉयल वर्दियां नेशनल पार्क से भी दुर्लभ वन्य जीव खाता कॉरिडोर के रास्ते कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पहुंचकर जंगल की प्राकृतिक छटा में चार चांद लगाते हैं।
अभी तक कतर्नियाघाट सेंक्चुरी सिर्फ स्थानीय पर्यटकों पर निर्भर था, लेकिन कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में सुविधा और संसाधन बढ़ने के साथ अब प्रदेश और देश ही नहीं विदेश के मानचित्र में भी कतर्नियाघाट सेंक्चुरी की पहचान बनने लगी है। कभी कभार एक दो विदेशी शोध छात्र ही कतर्नियाघाट सेंक्चुरी पहुंचते थे, लेकिन पहली बार आयरलैंड से आठ सदस्यीय पर्यटकों का दल कतर्नियाघाट सेंचुरी विहार के लिए पहुंचा है।
गेरुआ नदी में वोटिंग कर देखी डॉल्फिन की उछल कूद
आयरलैंड से आए पर्यटकों के दल को कतर्नियाघाट सेंक्चुरी किस तरह रास आ रहा है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आयरलैंड के पर्यटकों का दल शनिवार से कटानिया घाट के भ्रमण पर है। गेरुआ नदी में वोटिंग करते हुए डॉल्फिन की उछल कूद, जंगल में बाघ की दहाड़ और हाथी की चिंघाड़ के साथ ही हिरन की कुलांचे और ग्राससलैंड में घास चरते गैडों आयरलैंड के पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं।
टाटा जिनान से करवाई जंगल की सैर
आयरलैण्ड से कतर्नियाघाट पहुंचे आठ सदस्यीय पर्यटकों के दल का उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान नें स्वागत किया वहीं वनक्षेत्राधिकारियों कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने विदेशी पर्यटकों का स्वागत करते हुए टाटा जिनान से जंगल की सैर कराई।
न्यूज़ीलैंड की बोट से गेरुआ नदी में रोमांचित करने वाले जलीय जीवों का दीदार कराया। इस दौरान प्रोग्राम इंचार्ज शाश्वत राज ने कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पाए जाने वाले वन्य जीवों, पेड़ पौधों, जलीय जीवों, पक्षियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
आयरलैंड के पर्यटकों को खूब पसंद आया कतर्नियाघाट सेंक्चुरी
आयरलैंड के पर्यटकों के दल के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी पहुंचने से गदगद उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि आयरलैण्ड से आये दल को कतर्नियाघाट काफी पसंद आया लोगो ने काफी तारीफ भी की। दिदेशी पर्यटकों का दल आने से जंगल के राजस्व आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। वन विभाग को उम्मीद है अन्य देशों के भी पर्यटक आएंगेजिससे कतर्नियाघाट सेंक्चुरी का राजस्व बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : यूपी के सुल्तानपुर में है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ससुराल, बजे ढोल