- बहराइच में पुलिस ने एसएसबी के साथ पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास
- लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हुआ फ्लैग मार्च
In Bahraich, police provided a sense of security by patrolling on foot with SSB : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से शनिवार को बहराइच जिले के सुजौली क्षेत्र में पुलिस ने एसएसबी के साथ पैदल गश्त (फ्लैग मार्च) कर क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।
यह भी पढ़ें : तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ तो नात पाक व सलाम पढ़ कर की दुआ
आपको बताते चलें कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद से प्रशासन व पुलिस महकमा एक्टिव मोड पर है। जनपद बहराइच के लखीमपुर जिले व नेपाल की सीमा पर स्थित थाना सुजौली क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराने व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर थाना सुजौली की पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में पैदल रूट मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
पुलिस और एसएसबी के पैदल गश्त की शुरुआत सुजौली से शुरू हुई जो चफरिया, कारीकोट, बड़खडिया, आम्बा, बर्दिया, फकीरपुरी होते हुए बिछिया में सम्पन्न हुई। इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा का एहसास कराया, मतदान के लिए भी प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ तो नात पाक व सलाम पढ़ कर की दुआ