UPKeBol : बहराइच। शिक्षा का स्तर किस कदर गिर रहा है, इसकी झलक शुक्रवार को पयागपुर डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में देखने को मिली। जिन पर जिले भर की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा है वही डायट प्राचार्य आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के साथ मंच पर फिल्मी गीत “नइयो-नइयो मेरा दिल तेरा दिल मांगता” पर ठुमके लगाते नजर आए। वायरल वीडियो में डायट प्राचार्य गलबहिया करते हुए ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वहीं मंच के नीचे खड़े अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और प्रशिक्षु हो हल्ला करते हुए सीटियां बजा रहे हैं। आप लाइव वीडियो में देख सकते हैं कि डायट प्राचार्य किस अंदाज में कितनी लय से शिक्षिकाओं के साथ डांस कर रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : अमेठी के विजयी खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी आगे बढ़ने की बधाई
मंच पर शिक्षिकाओं के साथ खुलेआम गलबंहिया करते दिखे डायट प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पयागपुर में इस समय तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण चल रहा है। शुक्रवार को इसी प्रशिक्षण वर्ग के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संस्कारी गीत और संगीत के बजाय फ़िल्मी गीतों पर शिक्षक शिक्षिकाएं खूब झूमे।
2 मिनट 52 सेकंड के वायरल हो रहे वीडियो में डायट प्राचार्य उदय राज यादव मंच पर नइयो-नइयो गीत पर शिक्षिकाओं के साथ गलबहियाँ डालकर कमर मटकाते नजर आ रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि डाइट प्राचार्य दो-चार सेकेंड के लिए मंच पर कमर मटकाने गए हो वह काफी समय तक मंच पर शिक्षिकाओं के साथ झूमते नजर आए।
देखें वायरल वीडियो
डायट प्राचार्य उदय राज का यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप तो मचा ही है शिक्षा विभाग में भी लोग डायट पयागपुर के प्राचार्य उदयराज यादव की इस करतूत को देखकर कुछ भी बोल नहीं पा रहे।
यह भी पढ़ें : अमेठी के विजयी खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी आगे बढ़ने की बधाई