UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने किशोरी पर चाकू से हमला कर उसे उस समय लहूलुहान कर दिया जब किशोरी अपनी बहन के साथ खेत में काम कर रही थी। युवक किशोरी से शादी करना चाहता था जबकि किशोरी के परिजन युवक को पसंद नहीं करते थे और वह किशोरी की शादी दूसरी जगह तय कर रहे थे। लहूलुहान हालत में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हमलावर युवक फरार है, वह किशोरी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है, फरार युवक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : बौद्ध कथा में हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आडियो वायरल, जांच शुरू
आपको बता दें कि यह सनसनी खेज मामला बहराइच जिले के मटेरा थाना अंतर्गत महरथा गांव का है। गाँव निवासी एक युवक अपने रिश्तेदारी की किशोरी से एक तरफा प्यार करता था। युवक ने किशोरी के परिजनों से शादी करने की बात कही लेकिन किशोरी के पिता ने रिश्तेदारी में शादी करने से इंकार कर दिया। किशोरी के परिवार के लोग युवक को भी पसंद नहीं करते थे जिसके चलते परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक अपने ही प्यार पर हमलावर हो गया।
- खेत में छोटी बहन के सामने पहले गुलशन से उसके एक तरफा प्रेमी आलम ने की तकरार, फिर चाकू से कई बार ताबड़तोड़ किया वार, हालत नाजुक
- किशोरी के चेहरे और कंधे पर हैं गहरे जख्म, चाकू से गोदने के बाद फरार हुआ हमलावर, तलाश में जुटी पुलिस
बहराइच जिले के मटेरा थाना अंतर्गत महरथा गांव निवासी आलम उर्फ हीरा खां गांव में रह रहे रिश्तेदार की 16 वर्षीय बेटी गुलशन से एकतरफा प्यार करता था। आलम उर्फ हीरा खां गुलशन से शादी करना चाहता है। इसके लिए उसने गुलशन के परिवार के कुछ सदस्यों से बात भी चलाई लेकिन किशोरी गुलशन के पिता हसीब रिश्तेदारी में शादी करने को राजी नहीं हुए।
पिता द्वारा गुलशन से शादी करने से इनकार किए जाने से आलम उर्फ हीरा खां ने अपने प्यार को ही खत्म करने का मन बना लिया। बताते हैं कि मंगलवार शाम को अपने खेत में किशोरी गुलशन छोटी बहन के साथ काम कर रही थी।
वहां खेत में आलम उर्फ हीरा खां गुस्से में पहुंचा, छोटी बहन का कहना है कि पहले तो आलम और गुलशन के बीच तकरार हुई इसके बाद आलम ने जेब से चाकू निकाल कर गुलशन पर कई वार कर दिया। बहन गुलशन को बचाने के लिए छोटी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों को आता देख आलम पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में लहू लुहान गुलशन को स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया गया, हालत गंभीर देखकर गुलशन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
उधर गुलशन के पिता हसीब की तहरीर पर पुलिस ने आलम को नामजद करते हुए बेटी पर प्राण घातक हमला करने की तहरीर दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि घटना के बाद से हमलावर आलम फरार है उसकी तलाश में खोजबीन की जा रही है, शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : बौद्ध कथा में हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आडियो वायरल, जांच शुरू