- यूपी मदरसा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं यूपी बोर्ड से पहले
Madrasa Board examinations will be conducted before UP Board : बहराइच। यूपी मदरसा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। अब मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं यूपी बोर्ड से पहले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित होंगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी। बहराइच जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3133 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें : महाराजा सुहेलदेव का नाम बिगाड़ने में जुटे बहराइच मेडिकल कालेज प्राचार्य
यूपी मदरसा बोर्ड शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार करता दिख रहा है। प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं के काफी बाद में यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन होता था लेकिन इस बार यूपी बोर्ड से पहले यूपी मदरसा बोर्डने परीक्षाओं का आयोजन करवाने की तैयारी कर ली है।
आपको बताते चलें निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ, श्रीमती जे. रीभा (आई.ए.एस.) ने जब से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्यभार संभाला है, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सभी योजनाओं में अव्वल और अन्य विभागों के लिए रोल मॉडल बनता जा रहा है। अब चाहे छात्रवृत्ति योजना को लेकर बायो ऑथेंटिफिकेशन का कार्य हो या अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की वसूली हो, प्रधानमंत्री जन विकास परियोजनाओं की जियो टैगिंग का कार्य हो या मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभावपूर्ण जनहितकारी व्यवहारिक प्रयोग हो अथवा निर्माण कार्यों में द्वितीय किश्त जारी करके परियोजनाओं को पूर्ण कराकर जनोपयोगी बनाने का कार्य हो अन्य विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को रोल मॉडल की तरह ले रहे हैं।
इसी क्रम में मदरसा बोर्ड के इतिहास में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से पहले आयोजित होने जा रही हैं। निदेशक जे एस रीभा के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी छात्र/छात्रा जमीन दरी या कालीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देगा। सभी परीक्षार्थियों के लिए डेस्क, बेंच, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ एवं सुविधायुक्त शौचालय की व्यवस्था के साथ , सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकलविहीन मदरसा बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि मदरसा बोर्ड की ये परीक्षाएं अब तक मई-जून में आयोजित होती आई है जब मौसम में बेहद गर्मी और प्रतिकूलता होती है जिसका दुष्प्रभाव परीक्षार्थियो पर पड़ना स्वाभाविक हो जाता था तथा शिक्षा सत्र भी अनियमित बना रहता था। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में व्यापक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध निदेशक जे एस रीभा की यह ऐतिहासिक पहल सराहनीय एवं अनुकरणीय मानी जा रही है।
बहराइच में 11 परीक्षा केन्द्रों पर 3133 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा आयोजन के मामले में जिला अल्पसंखयक कल्याण अधिकारी, संजय मिश्र ने बताया कि इस बार यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेंगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से 11 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया इस वर्ष जनपद बहराइच में कुल 3133 परीक्षार्थी मदरसा परीक्षा के लिए नामांकित हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा जनपद में कुल 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है। निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांति पूर्ण माहौल में नकल विहीन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : महाराजा सुहेलदेव का नाम बिगाड़ने में जुटे बहराइच मेडिकल कालेज प्राचार्य