- बहराइच में नानपारा कोतवाली के शस्त्रागार से बंदूके, कारतूस और गोला बारूद गायब, रिपोर्ट दर्ज
- काफी दिनों से चल रहा था खेल, कोतवाल और हेड मोहर्रिर आते जाते रहे और चार्ज लेते रहे
Guns, cartridges and ammunition missing from the armory of Nanpara Kotwali in Bahraich, report filed : बहराइच। नेपाल सीमा से सटे यूपी के बहराइच जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कोतवाली नानपारा के शस्त्रागार से भारी मात्रा में बंदूके, कारतूस और गोला बारूद गायब होने का पता चला है, इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला काफी पुराना है, लेकिन मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली नानपारा के शस्त्रागार से भारी मात्रा में बंदूके, रिवाल्वर कारतूस और अन्य गोला बारूद गायब होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष का कारावास और 75 हजार रूपये जुर्माना
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले में कोतवाली नानपारा के शस्त्रागार से बड़ी चोरी होने का पर्दाफाश हुआ है, हालांकि हथियारों की यह चोरी कब हुई है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। गौरतलब हो कि मामले का खुलासा तब हुआ जब नानपारा कोतवाली का चार्ज लेने वाले प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने एसपी वृंदा शुक्ला से शिकायत की कि नानपारा कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिर विनोद यादव ने अपने पूर्ववर्ती हेड मोहर्रिर राम विचार से 17 दिसम्बर 2021 को चार्ज लिया था लेकिन चार्ज के समय जीपी लिस्ट न मिलने से कोतवाली के शस्त्रागार में मौजूद शस्त्र व एम्युनेशन आदि का सही तरीके से मिलान नही हो पाया था। 2021 से मामला ऐसे ही चला रहा, हेड मोहर्रिर और कोतवाल आते जाते रहे और चार्ज लेते रहे।
पता चला है कि बीते 31 जुलाई 2023 को जांच एएसपी ग्रामीण को सौंपी गई थी, इस पर एएसपी ग्रामीण ने इसकी जांच कैसरगंज सर्किल के सीओ रूपेन्द्र गौड़, पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, आर्मेचर उपनिरीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी। अब जांच रिपोर्ट सामने आई है तो कोतवाली नानपारा के शस्त्रागार से बड़े पैमाने पर अत्याधुनिक बंदूके, रिवाल्वर, कारतूसे और अन्य गोला बारूद गायब होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के आदेश पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली से असलहों की भारी मात्रा में चोरी का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली नानपारा मे चल रही जांच में शस्त्र व एम्युनेशन कम मिलने पर एफआईआर दर्ज की गयी है। जांच पूरी होने के बाद ही सही पता चल सकेगा कि शस्त्रागार से कौन कौन सी चींजे गायब हैं।
इन असलहों के गायब होने की है संभावना
सूत्र बता रहे हैं कि कोतवाली नानपारा के शस्त्रागार से अब तक हुई जांच में भारी मात्रा में अत्यधिक बंदूके, रिवाल्वर और पिस्तौल के साथ उनके कारतूस, चाइनीज कारतूस, और अन्य गोला बारूद गायब होने की संभावना है।