- स्कूली बस पलटने से तीन बच्चो सहित चार की की मौत, 12 जख्मी, छह रेफर, मचा हड़कम
- देवा कोतवाली क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय की बस पलटने से मचा कोहराम
Four people including three children died, 12 injured, six referred when school bus overturned, created pani : बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिला अंतर्गत देवा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय की बस पलटने से कोहराम मच गया।स्कूली बस पलटने से तीन बच्चो सहित चार की की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 12 बच्चे जख्मी हो गए, इनमे घायल छह बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है, इस हादसे से जिले भर में हड़कम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : रामनवमी पर 24 घंटे मन्दिर खोलने से रामलला नहीं कर पाएंगे शयन : संत
आपको बताते चलें कि देवा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय की बस पलटने से कोहराम मचा हुआ है, देवा कोतवाली क्षेत्र में शाम को कंपोजिट विद्यालय की बस पलटने की दर्दनाक घटना से जिले में हड़कम मच गया। ये सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्य में जुट गया। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चो सहित चार लोगो की दर्दनाक मौत से जिले में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड सूरतगंज के हरक्का कंपोजिट विद्यालय के बच्चो सहित 44 लोग बस में सवार होकर शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ चिड़ियाघर गए थे। शाम होने से पहले पहुंचने की जल्दी में बस की रफ्तार तेज थी। इसी रफ्तार के कारण देवां कोतवाली क्षेत्र में सलारपुर गॉव पहुंचने पर बाइक सवार के सामने आ जाने से बस उसे बचाते समय पलट गई।
बस पलटते ही चीख पुकार मच गयी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, सूचना पाकर देवा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य शुरू किया। बस में फंसे हुए सभी बच्चो और शिक्षकों को बाहर निकलवाया। इस दौरान पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए देवा सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचे बेदम शुभी (13) पुत्री राजकुमार, मानसी (13) पुत्री कृष्ण बिहारी, कामिनी (14) और एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर हादसे में गंभीर रूप से घायल अजय (9) पुत्र रामसागर, गुलशन पुत्र कृष्ण बिहारी, छोटू पुत्र राजकुमार, रागिनी पुत्री कृष्ण बिहारी के साथ दो बच्चे और एक अज्ञात बाइक सवार को लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। इनमे राजनीतिक दलों के लोगों के साथ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम बचाव कार्य में जुटी रही।
यह भी पढ़ें : रामनवमी पर 24 घंटे मन्दिर खोलने से रामलला नहीं कर पाएंगे शयन : संत