- प्रभु रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी आस्था, रोकनी पड़ी रोडवेज बसें, व्यवस्था देखने सीएम योगी खुद पहुंचे अयोध्या
Faith gathered for the darshan of Lord Ramlala, CM Yogi reached Ayodhya to see the arrangements : अयोध्या। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को आम भक्तो के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। भगवान रामलला के दर्शन पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहले दिन उमड़ी। अब मंदिर में पूजा और आरती के अलावा दर्शन के बारे में ताजा जानकारी आई है। राम मंदिर में भगवान रामलला की आरती 6 बार होगी। भागवान श्रीराम को जगाने के लिए जागरण आरती का आयोजन होगा। वहीं, सुलाने के लिए शयन आरती होगी। प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप की विशिष्ट पूजा के लिए विशेष रूप से पूजा होगी।
रामलला की आरती में शामिल होने के लिए भक्त ऑनलाइन और ऑफलाइन पास की व्यवस्था की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट www.srjbtkshetra.org से ऑनलाइन पास बनवाया जा सकता है। ऑफलाइन मोड में भी पास बनवाए जा सकते हैं। राम मंदिर परिसर के कैंप कार्यालय में ही रामलला की आरती के लिए पास लिए जा सकते हैं। ट्रस्ट ने आरती के लिए पास को मुफ्त रखा है। इसके लिए भक्तों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
पास लेने वाले भक्त ही राम मंदिर में भगवान रामलला की किसी एक आरती में शामिल होकर उनके दर्शन-पूजन कर सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ किया है रामलला की प्रतिमा के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होंगे। इसके लिए किसी प्रकार के ऑनलाइन या ऑफलाइन पास की व्यवस्था नहीं की गई है। अगर कोई इस प्रकार की सुविधा दिलाने की बात करता है, वह आपके साथ फ्राड कर सकता है। इसलिए, लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ी। सरकारी अनुमान के मुताबिक लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का भव्य दर्शन किया।
अयोध्या में अगले दो महीने तक प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना
रामनगरी में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के बाद अब देश-विदेश से भक्तजन उमड़े चले आएंगे। यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। इसे देखते हुए ही मंदिर ट्रस्ट ने अगले दो महीने के लिए रोजाना 1 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की योजना तैयार की है। भारत के दक्षिण में स्थित तिरुपति बालाजी को दुनिया के व्यस्ततम मंदिरों में एक माना जाता है। मंदिर की वेबसाइट के अनुसार यहां रोज 60 से 80 हजार श्रद्धालु आते हैं। राम मंदिर ने तिरुपति बालाजी मंदिर को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
बता दे कि तिरुपति बाला जी आंध्रप्रदेश के तिरुमला में स्थित है। यहां भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर है, उन्हें विष्णु का अवतार माना जाता है। यह मंदिर विश्व के सबसे धनी मंदिरों में गिना जाता है। इस समय मंदिर की संपत्ति के रूप में 10000 किलो सोना, 12000 करोड़ रुपये की एफडी और 1100 से भी ज्यादा की अचल संपत्ति है। तिरुपति बालाजी मंदिर में धन यहां आने वाले श्रद्धालुओं से दान के रूप में मिला है। हर दिन यहां औसतन 60 से 80 हजार श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या के कारण ही मंदिर की संपत्ति में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है।
- श्रद्धालुओं के दानराशि से ही आकार ले रहा दिव्य भव्य राममंदिर
इन आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही अयोध्या का राम मंदिर भी विश्व के धनी मंदिरों में से एक होगा क्योंकि यहां शुरू में ही प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यह विशाल मंदिर भी इन्हीं आस्था प्रवण श्रद्धालुओं की दानराशि से ही आकार ले रहा है, ऐसा मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया है।
राममंदिर में दर्शन रोके जाने की खबरों का अयोध्या पुलिस ने किया खंडन, एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा बनाए रखें धैर्य
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को पहली सुबह रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्री रामजन्मभूमि मंदिर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। इस बीच यह बात सामने आई कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लंबी भीड़ की वजह से रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, यह बात पूरी तरह से गलत है। अयोध्या पुलिस ने इस खबर को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते बैंकों ने उतारा पांच मोबाइल एटीएम
अयोध्या में रामलला का दर्शन करने वालों की भारी संख्या को देखते हुए विभिन्न बैंकों की तरफ से पांच मोबाइल एटीएम अयोध्या में उतारे गए हैं। यह चलते-फिरते एटीएम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खड़े होंगे। पिकअप वाहन पर एटीएम मशीन लगाई गई, जिसमें ड्राइवर के अलावा सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहते हैं।
अयोध्या धाम में बढ़ी भीड़,आठ अतरिक्त मजिस्ट्रेट तैनात
अयोध्या धाम में कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। राम भक्तों की भारी संख्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए पहुंच रही है। अयोध्या धाम में राम भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखकर डीएमएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को आठ मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं। राम जन्मभूमि परिसर के अंदर की संपूर्ण व्यवस्था अपर जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार कुशवाहा को सौंपी है।
मंदिर परिसर के अंदर दर्शन का मुख्य द्वार व आसपास के क्षेत्र की जिम्मेदारी आरएम अयोध्या संदीप श्रीवास्तव संभालेंगे। इसी तरह बिरला धर्मशाला तिराहा पर डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार सैनी, बिरला धर्मशाला से दर्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक कुमार सिंह, बिरला धर्मशाला से लता मंगेशकर चौक की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार, लता मंगेशकर चौक से धर्म पथ पर डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह उदय चौराहा से बिरला तिराहा व आसपास का क्षेत्र डिप्टी कलेक्टर राम प्रसाद त्रिपाठी और श्रृंगार हॉट तिराहे पर डिप्टी कलेक्टर अरविंद कुमार की निगरानी में है।
रामलला के दर्शन में फैली अव्यवस्था, सीएम योगी ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार स्वयं अयोध्या पहुंचे सीएम

यहाँ देखें अयोध्या में उमड़ी आस्था का Video👇
मंगलवार को भक्तों की भीड़ के सामने प्रशासन के इंतजाम बौने पड़ गए। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम ध्वस्त होने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब यह खबर सीएम योगी तक पहुंची तो उन्होंने प्रमुख सचिव और स्पेशल डीजी को मौके पर भेजा। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पहले हेलीकॉप्टर से राम मंदिर का जायजा लिया। इसके बाद सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अयोध्या को जाने वाली बसों पर लगी रोक
अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों को अयोध्या ले जाने वाली स्पेशल बसें अगले आदेश तक न लखनऊ से न संचालित करने का निर्देश दिया गया। अयोध्या में श्रद्धालुओं के उमड़े जन सैलाब के बाद फैसला लिया गया। ऑनलाइन बुकिंग करा चुके यात्रियों के टिकट होंगे कैंसिल या पैसा होगा रिफंड।