UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारी घाट पुल पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। एक्सीडेंट के चलते सीतापुर बहराइच मार्ग पर 6 घंटे जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह जाम हटवाया। मृतकों के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक मुरादाबाद जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मार्ग पर जाम लगा रहा। सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास मार्ग पर यातायात बहाल हो सका।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को कहा ‘पनौती मोदी’, भाजपा बोली माफी मांगे
यूपी के बहराइच जिले में हरदी थाना अंतर्गत सीतापुर बहराइच मार्ग पर घाघरा नदी पर चहलारी घाट पुल स्थित है। बुधवार भोर में तीन बजे के आसपास मुरादाबाद से कपड़ा लेकर बहराइच की ओर आ रहे एक ट्रक से बहराइच की ओर से सीतापुर जा रहे ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि रात में दूर तक दुर्घटना की आवाज सुनाई पड़ी। पुल पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।
दुर्घटना की सूचना पाकर रात में ही हरदी थाने के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक में सवार खलासी और चालक की मौत हो गई जबकि बहराइच की ओर से सीतापुर जा रहे हैं ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ लेकिन वह चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पूरी रात पुल पर आवागमन प्रभावित रहा। सुबह पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटवाया तब यातायात बहाल हो सका। पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुरादाबाद की ओर से आ रही ट्रक संख्या यूपी 38 टी 2170 में सवार मृतकों की पहचान ट्रक चालक 28 वर्षीय अनवर पुत्र हसनैन निवासी दातीपुर तहसील बिल्लारी थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद और इसी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे ट्रक संख्या यूपी 26 टी 4932 में सवार चालक माजिद अली घायल हुआ है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह नौ बजे तक दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन बहाल करवाया गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को कहा ‘पनौती मोदी’, भाजपा बोली माफी मांगे