- बहराइच में मुनीम की हत्या के बाद तालाब में मिला शव, विवाद के बाद हत्या का शक
- एक दिन पूर्व खेत मे मवेशी जाने को लेकर हुआ था विवाद, विपक्षियों ने दी थी धमकी
बहराइच। जिले के माधवपुरवा गांव में एक शराब की दुकान के मुनीम की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार रात मवेशी हांकने को लेकर हुए विवाद के बाद मुनीम के साथ मारपीट हुई थी। इसके बाद रविवार को वह लापता हो गया और सोमवार को उसका शव तालाब में मिला।
यह भी पढ़ें : बहराइच: तेंदुए का हमला, दो बच्चों को किया घायल, ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश
मुनीम का नाम गिरधारी (45) था, जो मरौचा बाजार की बियर की दुकान पर काम करता था। शनिवार रात वह दुकान बंद करके घर पहुंचा और मवेशियों की स्थिति देखने खेत गया। वहां मवेशी पड़ोसी सत्तार राईनी के खेत में चले गए, जिससे सत्तार और कुछ अन्य लोग उससे झगड़ने लगे। झगड़े के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन अगले दिन गिरधारी अचानक लापता हो गया।
सोमवार को उसका शव गांव के तालाब में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
परिवार का कहना है कि विवाद के बाद सत्तार ने धमकी दी थी और कुछ लोग उनके घर पर भी हमला करने आए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच: तेंदुए का हमला, दो बच्चों को किया घायल, ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश