- बहराइच के नगर कीर्तन में हुए श्री गुरुग्रंथ साहिब के अपमान की अमृतसर में शिकायत, अमृतसर से बहराइच आएगी जाँच टीम
बहराइच। सिख समाज के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बहराइच नगर कीर्तन के दौरान सिखों के दसों गुरुओं के जीवित स्वरूप श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के शस्त्रों को उठा कर संगत पर हमला कर घायल करने की घटना की निंदा की गयी है। इस घटना के मामले में सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर को शिकायत पत्र सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें ☞ बहराइच में हुए भीषण सड़क हादसे में श्रावस्ती के दो युवकों की मौत
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी बहराइच के अध्यक्ष मंदीप सिंह वालिया के साथ एक सिख प्रतिनिधि मंडल शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सलाहकार सरदार निर्मल सिंह जी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सलाहकार सरदार निर्मल सिंह जी के समक्ष 15 जनवरी को बहराइच शोभायात्रा में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के शस्त्रों को उठा कर अपमान करने की घटना एवं शस्त्रों से संगत को घायल करने की घटना की समुचित जानकारी प्रदान की।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि श्री गुरुनानक चौक निवासी जसबीर सिंह एवं उनके पुत्रों द्वारा घटना की गयी थी। जिसमें आरोपी परिवार पर घायलों की तरफ से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिले के कई गुरुद्वारों के प्रधानो ने इस घटना की निंदा की क्योंकि यह शस्त्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के हैं, जिन्हें इस तरह उठाने से उनका अनादर होता है, जिसके बाद इस निंदनीय घटना को शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर के लखनऊ कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई।
इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर पंजाब के कार्यालय से निर्मल सिंह द्वारा शिकायत पत्र के निमित्त वार्ता में उन्होंने ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मामले पर रोष व्यक्त किया और इस पर जांच करने का आदेश दिया। साथ ही अमृतसर से एक कमेटी को बहराइच भेजने की बात कही।
इस प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया, जगजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह बेदी, परविंदर सिंह सम्मी, रतपाल सिंह आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें ☞ बहराइच में हुए भीषण सड़क हादसे में श्रावस्ती के दो युवकों की मौत