UPKeBol : वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का व्यस्ततम दौर रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचकर अधिकारियों की क्लास लगाई, विकास कार्यों की नब्ज टटोलते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम आयोजन स्थल की स्थिति देखी इसके बाद काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचकर बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने काल भैरव और बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड घोटाला :बिना इलाज के महिला के आयुष्मान कार्ड से निकल गए पांच लाख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की नब्ज टटोली। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में त्योहारों से आम जनता को कोई तकलीफ ना हो इसका अधिकारी ध्यान रखें।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम आयोजित होने वाले स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मंडलीय सभागार में आयोजित हो रहे काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चों के कार्यक्रम देखे तथा उनको प्रमाणपत्र वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड घोटाला :बिना इलाज के महिला के आयुष्मान कार्ड से निकल गए पांच लाख