- चेयरमैन पति और देवर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
- दबंगई से काटा था सागौन का पेड़
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश। बेलहरा नगर पंचायत में एक प्रतिबंधित सागौन के पेड़ को जबरन काटने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने चेयरमैन के पति और देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने नहीं सुनी, तो कोर्ट पहुंचे पीड़ित
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना मोहम्मदपुर खाला में की, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक (SP) को रजिस्ट्री के जरिए शिकायत भेजी, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, कफील हसन खां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने बेलहरा पट्टी निवासी सईद खां के पुत्र इबाद खां, जुबरान खां और उनके तीन अन्य साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
आरोपियों में मचा हड़कंप
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष में हड़कंप मच गया है। चेयरमैन पति और उनके भाई पर लगे आरोपों के कारण नगर पंचायत में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।